Advertisment

अमेरिका के सैन्य अभ्यास से पहले एक और ICBM की परीक्षण की तैयारी में उत्तर कोरिया

अमेरिका और दक्षिण कोरिया के प्रस्तावित संयुक्त सैन्य अभ्यास से पहले उत्तर कोरिया एक और बैलिस्टिक मिसाइल के परीक्षण की योजना बना रहा है।

author-image
Abhishek Parashar
एडिट
New Update
अमेरिका के सैन्य अभ्यास से पहले एक और ICBM की परीक्षण की तैयारी में उत्तर कोरिया

एक और मिसाइल परीक्षण की तैयारी में उत्तर कोरिया (फाइल फोटो)

Advertisment

अमेरिका और दक्षिण कोरिया के प्रस्तावित संयुक्त सैन्य अभ्यास से पहले उत्तर कोरिया एक और बैलिस्टिक मिसाइल के परीक्षण की योजना बना रहा है।

सरकारी सूत्रों के मुताबिक एक अंतरराष्ट्रीय न्यूज एजेंसी ने इस बात की जानकारी दी है।

गौरतलब है कि अमेरिकी लड़ाकू विमान आने वाले हफ्ते में दक्षिण कोरिया के साथ सैन्य अभ्यास करने जा रहे हैं।

द डोंगा इल्बो डेली ने सरकारी सूत्रों के हवाले से बताया है कि सैटेलाइट पिक्चर से यह मालूम होता है कि मिसाइल को हैंगर से निकालकर बाहर लाया जा रहा है और यह जगह प्योंगयांग और उत्तरी प्योंगयांग प्रांत के बीच कहीं है, जहां से इसका परीक्षण किया जा सकता है।

अमेरिका और दक्षिण कोरियाई सैन्य अधिकारियों को इस बात का संदेह है कि उत्तर कोरिया अमेरिका तक मार करने वाले मिसाइल का परीक्षण कर सकता है।

और पढ़ें: उत्तर कोरिया का अमेरिका पर निशाना, कहा- ट्रंप ने 'युद्ध की चिंगारी' छेड़ दी है

यह मिसाइल हैसोंग-14 आईसीबीएम (इंटर कॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल) हो सकती है, जिसकी पहुंच अमेरिका के अलास्का तक हो सकती है।

अमेरिकी सैन्य विभाग ने हालांकि इस परीक्षण को लेकर कुछ भी कहने से मना कर दिया है। सैन्य विभाग ने कहा, 'हम उत्तर कोरिया पर करीब से नजर रखे हुए हैं।

और पढ़ें: उत्तर कोरिया के साथ नहीं चल रहा कूटनीतिक प्रयास, सिर्फ एक चीज काम करेगी: ट्रंप

HIGHLIGHTS

  • अमेरिका और दक्षिण कोरिया के संयुक्त सैन्य अभ्यास से पहले उत्तर कोरिया मिसाइल के परीक्षण की योजना बना रहा है
  • अमेरिकी लड़ाकू विमान आने वाले हफ्ते में दक्षिण कोरिया के साथ संयुक्त सैन्य अभ्यास करने जा रहे हैं

Source : News Nation Bureau

US-South Korea Military Drill Korea Missile Launch North Korea
Advertisment
Advertisment
Advertisment