किम ने शांति के लिये नहीं मजबूरी में परमाणु और मिसाइल परीक्षणों पर लगाई रोक

चीनी विशेषज्ञों का कहना है कि उत्तर कोरिया अंडरग्राउंड न्यूक्लियर टेस्ट साइट ढह गई है और उसका इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है।

author-image
pradeep tripathi
एडिट
New Update
किम ने शांति के लिये नहीं मजबूरी में परमाणु और मिसाइल परीक्षणों पर लगाई रोक

उत्तर कोरिया का तानाशाह किम जॉन्ग उन

उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जॉन्ग उन अपने परमाणु और मिसाइल टेस्ट पर रोक लगाने और परमाणु परीक्षण की साइट को बंद करने की घोषणा की थी। लेकिन चीनी विशेषज्ञों का कहना है कि उसकी अंडरग्राउंड न्यूक्लियर टेस्ट साइट ढह गई है और उसका इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है।

Advertisment

हालांकि उत्तर कोरिया के तानाशाह ने शनिवार को घोषणा की कि अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप से मुलाकात को देखते हुए उन्होंने माउंट मंताप स्थित पंग्ये-री न्यूक्लीयर टेस्ट साइट और इंटरकॉन्टिनेंटल मिसाइल टेस्ट पर रोक लगा दी है।

किम ने पंग्ये-री के साइट पर 6 में से 5 परमाणु परीक्षण किये थे। जिसमें से पिछले साल सितंबर में सबसे बड़ी परीक्षण किया गया था और परीक्षण से 6.3 की तीव्रता का भूकंप भी आया था और चीन के उत्तरी सीमा पर भी इसके झटके महसूस किये गए थे।

उत्तरी कोरिया ने दावा किया था कि उसने हाइड्रोजन बम का परीक्षण किया है।

चीनी विषेशज्ञों का कहना है कि 4.1 की तीव्रता का भूकंप आने के बाद आए आफ्टरशॉक्स से पहाड़ को आतंरिक नुकसान पहुंचा है और वो ढह गया है।

और पढ़ें: पाक बन जाएगा विश्व का तीसरा सबसे बड़ा परमाणु हथियार रखने वाला देश!

इस स्टडी को एक वेबसाइट पर पब्लिश किया गया है जिसमें विशेषज्ञों के हवाले से कहा गया है, 'पहाड़े के ढहने की घटना के बाद रेडियोएक्टिव मैटेरियल के लीक की लगातार निगरानी की जानी चाहिये।'

विश्वविद्यालय का कहना है कि स्टडी को जल्द ही पब्लिश किया जाएगा। जिसमें कहा गया है कि 'ढहने के कारण जमीन के नीचे बनाए गए स्ट्रक्चर को खत्म कर दिया है ऐसे में वो अब भविष्य के परीक्षणों के लिये उपयुक्त नहीं रह गया है।'

और पढ़ें: नाबालिग से रेप मामले में आसाराम दोषी, मिली उम्रकैद की सजा

Source : News Nation Bureau

Kim Jong Un North Korea Trump Nuclear Test UNSC
      
Advertisment