Advertisment

डोनाल्ड ट्रंप से बातचीत जब हुई असफल किम जोंग ने अधिकारियों को उतारा मौत के घाट:रिपोर्ट

उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के बीच दूसरी शिखर वार्ता असफल रहने के बाद उत्तर कोरिया ने अमेरिका के लिए अपने विशेष दूत को मौत के घाट उतार दिया है.

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
डोनाल्ड ट्रंप से बातचीत जब हुई असफल किम जोंग ने अधिकारियों को उतारा मौत के घाट:रिपोर्ट

डोनाल्ड ट्रंप और किम जोंग (फाइल फोटो)

Advertisment

उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के बीच दूसरी शिखर वार्ता असफल रहने के बाद उत्तर कोरिया ने अमेरिका के लिए अपने विशेष दूत को मौत के घाट उतार दिया है. दक्षिण कोरिया के अखबार ‘द चोसुन इल्बो’ में शुक्रवार को प्रकाशित खबर के अनुसार किम ह्योक चोल ने हनोई बैठक के लिए तैयार की थी ओर वह किम के साथ उनकी निजी ट्रेन पर गए थे. ‘‘अपने सर्वोच्च नेता’’ के साथ विश्वासघात करने के आरोप में उसे गोली मारने वाले दस्ते ने मौत के घाट उतार दिया. शिखर बैठक से पहले हुई बातचीत में चोल अमेरिका के प्रभाव में आ गये थे.

ह्योक चोल को चार वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मौत के घाट उतारा
अखबार ने अज्ञात सूत्र के हवाले से लिखा, ‘जांच के बाद मार्च में किम ह्योक चोल को विदेश मंत्रालय के चार अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मिरिम हवाईअड्डे पर गोलियों से मरवा दिया.’ खबर में अन्य अधिकारियों के नाम नहीं दिये गये हैं.

इस बारे में पूछे जाने पर अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ ने बताया कि वह इस खबर की पुष्टि करने की कोशिश कर रहे हैं.

बर्लिन यात्रा के दौरान उन्होंने पत्रकारों से कहा, ‘आप जिस खबर के बारे में बात कर रहे हैं उसे हमने भी देखा है. हमलोग इसकी पुष्टि की कोशिश कर रहे हैं.’

उन्होंने कहा, ‘मेरे पास इस बारे में कहने के लिये अभी कुछ और नहीं है.’

इसे भी पढ़ें: भगोड़ा हीरा कारोबारी नीरव मोदी पहुंचा इस वजह से पहुंचा ब्रिटेन के उच्च न्यायालय

किम ह्योक चोल फरवरी में आयोजित हनोई शिखर वार्ता से पहले हुई बैठक में अमेरिका के विशेष प्रतिनिधि स्टीफेन बीगन के उत्तर कोरियाई समकक्ष थे. बहरहाल अंतर कोरियाई संबंधों के मामलों को देखने वाले दक्षिण कोरिया के एकीकरण मंत्रालय ने इस संबंध में टिप्पणी से इनकार किया है. अखबार ने यह भी कहा कि किम जोंग उन की दुभाषिया रहीं शिन ह्ये योंग को शिखर वार्ता में गलती के लिये जेल शिविर में भेज दिया गया है.

अन्य राजनयिक सूत्र के हवाले से ‘चोसुन’ की खबर के अनुसार जब ट्रम्प ‘कोई समझौता नहीं’ कहकर बैठक से बाहर जाने लगे, तब वह किम के नये प्रस्ताव को अनुवाद कर अमेरिकी राष्ट्रपति को बताने में नाकाम रही थीं.

किम जोंग और ट्रम्प बिना समझौते के वापस लौटे
उत्तर कोरिया को प्रतिबंधों में राहत के बदले उसके परमाणु कार्यक्रम पर रोक से संबंधित समझौते पर पहुंचने से नाकाम रहने के बाद किम जोंग उन और ट्रम्प वियतनाम की राजधानी से बिना किसी समझौते के लौट आये थे.

और पढ़ें: मोदी सरकार की पहली कैबिनेट बैठक में इन तीन बड़ी योजनाओं पर लगी मुहर

उत्तर कोरिया ने इसके बाद से दबाव बढ़ा दिया है और मई में उसने दो कम दूरी वाले मिसाइल का भी प्रक्षेपण किया.

अखबार के अनुसार पार्टी के वरिष्ठ अधिकारी एवं परमाणु वार्ता में अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ के समकक्ष रहे किम योंग चोल को भी श्रम शिविर भेज दिया गया है.

Source : PTI

North Korea Donald Trump America Kim Jong Un
Advertisment
Advertisment
Advertisment