किम जोंग पर ट्रंप की चेतावनी बेअसर, सेना से कहा- हमले के लिए रहो तैयार

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की चेतावनी के बावजूद भी उत्तर कोरिया ने अमेरिका के गुआम द्वीप पर अपने हमले के फैसले को नहीं बदला है।

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
किम जोंग पर ट्रंप की चेतावनी बेअसर, सेना से कहा- हमले के लिए रहो तैयार

किम जोंग पर ट्रंप की चेतावनी बेअसर, कहा हमले के लिए हैं तैयार

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की चेतावनी के बावजूद भी उत्तर कोरिया ने अमेरिका के गुआम द्वीप पर अपने हमले के फैसले को नहीं बदला है।

Advertisment

न्यूज एजेंसी रायटर के मुताबिक उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग ने अपनी सेना को युद्ध के लिए तैयार रहने को कहा है।

मंगलवार को उत्तर कोरिया ने हमले करने के फैसले को बदलने की बात कही थी, जिसके बाद गुआम के लोगों ने खुशियां मनाई थी।

उत्तर कोरिया के इस रुख के बाद अमेरिका के रक्षा मंत्री जेम्स मैटिस ने कहा, 'अगर उत्तर कोरिया ने गुआम पर मिसाइलें दागीं तो उनकी सेना माकूल जवाब देगी।'

यह भी पढ़ें: अमेरिकी रिपोर्ट में हुआ खुलासा, पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों पर है खतरा

खबरों के अनुसार किम जोंग लगभग दो सप्ताह पहले सेना कमान का निरीक्षण करते सार्वजनिक रूप से देखे गए।

किम जोंग सेना अधिकारियों से उस मैप को समझ रहे थे, जिसमें उन चार मिसाइलों की दिशा तय की गई है जो उत्तर कोरिया के पूर्वी तट के पास से प्रक्षेपित होने के बाद जापान के इलाकों को पार करते हुए गुआम पर गिरेंगे।

किम ने संकेत दिया कि वह अमेरिका-प्रशांत क्षेत्र की ओर मिसाइलों के परीक्षण की योजना को फिलहाल स्थगित रखेंगे।

यह भी पढ़ें: चीन ने कहा, पाकिस्तान से हमारी दोस्ती स्टील से ज्यादा मजबूत, शहद जैसी मीठी

Source : News Nation Bureau

Guam Donal Trump North Korea Kim Jong
      
Advertisment