उत्तर कोरिया ने दागी दो अज्ञात मिसाइल, चेतावनी के बाद दागी मिसाइल

उत्तर कोरिया की ओर से इस साल की शुरुआत में 'नए रणनीतिक हथियार' की चेतावनी के बाद इस तरह का यह पहला प्रक्षेपण रहा.

उत्तर कोरिया की ओर से इस साल की शुरुआत में 'नए रणनीतिक हथियार' की चेतावनी के बाद इस तरह का यह पहला प्रक्षेपण रहा.

author-image
Nihar Saxena
New Update
North Korea Missile

सांकेतिक चित्र( Photo Credit : न्यूज स्टेट)

उत्तर कोरिया (North Korea) ने सोमवार को पूर्वी सागर में छोटी दूरी की दो अज्ञात मिसाइल (Missiles) दागीं. दक्षिण कोरिया के ज्वाइंट चीफ ऑफ स्टाफ (JCS) ने कहा कि उत्तर कोरिया की ओर से इस साल की शुरुआत में 'नए रणनीतिक हथियार' की चेतावनी के बाद इस तरह का यह पहला प्रक्षेपण रहा. समाचार एजेंसी योनहाप ने ज्वाइंट चीफ ऑफ स्टाफ के हवाले से कहा कि मिसाइल को इसके पूर्वी तट के शहर वॉनसन के पास के इलाकों से दोपहर 12.37 बजे (स्थानीय समयानुसार) छोड़ा गया था. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि दोनों प्रोजेक्टाइल ने लगभग 240 किलोमीटर की उड़ान भरी, जो लगभग 35 किलोमीटर की अधिकतम ऊंचाई तक पहुंच गई.

Advertisment

यह भी पढ़ेंः निर्भया के गुनहगारों को कल फांसी होगी या नहीं, फैसला सुरक्षित

किम जोंग की देखरेख में ड्रिल
उत्तर कोरिया ने 28 फरवरी को अपने लीडर किम जोंग-उन की देखरेख में सैन्य ड्रिल का मंचन किया था, इसी का हवाला देते हुए जेसीएस ने कहा माना जा रहा है कि उत्तर कोरिया अपनी संयुक्त स्ट्राइक ड्रिल जारी रखे हुए है. तानाशाह किम ने सोमवार के लॉन्च का निरीक्षण किया या नहीं इस बात का पता तुरंत नहीं चल पाया है.

यह भी पढ़ेंः दिल्ली के दंगाई शाहरुख का परिवार भी हुआ गायब, ताहिर और शाहरुख की तलाश में छापेमारी

तनाव बढ़ा
समाचार एजेंसी योनहाप ने कहा कि 28 नवंबर 2019 के बाद से कम्युनिस्ट देश द्वारा किया गया यह पहला लॉन्च है. पिछले साल अमेरिका के साथ रुकी हुई वार्ता के बीच उत्तर कोरिया ने 13 बार मिसाइलों का परीक्षण किया था. अपने नए साल के मौके पर संदेश देते हुए उत्तर कोरिया ने चेतावनी दी थी कि वह निकट भविष्य में एक 'नए रणनीतिक हथियार' का प्रदर्शन करेगा.

HIGHLIGHTS

  • उत्तर कोरिया ने सोमवार को पूर्वी सागर में छोटी दूरी की दो मिसाइल दागीं.
  • लीडर किम जोंग-उन की देखरेख में सैन्य ड्रिल का मंचन किया था.
  • 2019 के बाद से कम्युनिस्ट देश द्वारा किया गया यह पहला लॉन्च है.
North Korea Kim Jong Un Missile Eastern Sea
Advertisment