कोरोना के कहर के बीच उत्‍तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन ने दुनिया को दहलाया

दुनिया भर में कोरोना वायरस के कहर के बीच उत्तर कोरिया ने अपने पूर्वी तट के निकट समुद्र में शनिवार को दो प्रक्षेपास्त्र दागे. ऐसा माना जा रहा है कि ये प्रक्षेपास्त्र कम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल हैं.

author-image
Sunil Mishra
New Update
north korea missile

कोरोना के कहर के बीच किम जोंग उन ने दुनिया को दहलाया( Photo Credit : FILE PHOTO)

दुनिया भर में कोरोना वायरस (Corona Virus) के कहर के बीच उत्तर कोरिया (North Korea) ने अपने पूर्वी तट के निकट समुद्र में शनिवार को दो प्रक्षेपास्त्र दागे. ऐसा माना जा रहा है कि ये प्रक्षेपास्त्र कम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल हैं. दक्षिण कोरिया के ‘ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ’ ने एक बयान में बताया कि प्रक्षेपास्त्र उत्तर प्योंगान प्रांत से जापान सागर में दागे गए. बयान में कहा गया कि दक्षिण कोरिया की सेना इस संबंधी स्थिति पर नजर रख रही है और पूरी तरह तैयार है. जापान के रक्षा मंत्री ने बताया कि उत्तर कोरिया ने ‘‘बैलिस्टिक मिसाइल की तरह लगने वाली चीजें’’ दागी हैं.

Advertisment

यह भी पढ़ें : भगवान करे भारत में कोरोना का तीसरा स्‍टेज न आए, अगर ऐसा हुआ तो...

उन्होंने बताया कि जापानी क्षेत्र या इसके विशिष्ट आर्थिक क्षेत्र में किसी वस्तु के आने को कोई संकेत नहीं है. प्योंगयांग ने कहा कि परमाणु हथियारों से लैस उत्तर कोरिया ने इस महीने की शुरुआत में भी दो मौकों पर इसी प्रकार के प्रक्षेपण किए थे. उसने कहा कि उत्तर कोरिया ने उस समय ‘‘लंबी दूरी तक मार करने वाली तोपों’’ का अभ्यास किया था लेकिन जापान ने कहा कि ये प्रक्षेपास्त्र बैलिस्टिक मिसाइल प्रतीत होते हैं.

ताजा प्रक्षेपण ऐसे समय में किए गए हैं जब अमेरिका और उत्तर कोरिया के बीच निरस्त्रीकरण वार्ता लंबे समय से रुकी हुई है. प्रक्षेपण से कुछ ही समय पहले उत्तर कोरिया की आधिकारिक ‘कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी’ (केसीएनए) ने बताया कि देश में कोरोना वायरस महामारी के बावजूद 10 अप्रैल को उसकी संसद ‘सुप्रीम पीपल्स एसेंबली’ की बैठक होगी.

यह भी पढ़ें : कल जमीन से लेकर आसमान तक होता जनता कर्फ्यू, न चलेगी ट्रेन और न उड़ेगी फ्लाइट

उल्लेखनीय है कि उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन ने दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जेई इन को कुछ ही सप्ताह पहले निजी पत्र भेजकर देश में कोरोना वायरस संक्रमण के बीच ’’राहत’’ का प्रस्ताव भेजा था. दक्षिण कोरिया कोरोना वायरस से बुरी तरह प्रभावित हुआ है लेकिन उत्तर कोरिया इस संक्रमण को काबू करने में अभी तक कामयाब रहा है.

Source : Bhasha

missiles japan Kim Jong Un corona-virus South Korea North Korea
      
Advertisment