ऑस्ट्रेलिया बनाम वेस्टइंडीज: पहले टी20 मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन घोषित, ओवेन करेंगे डेब्यू
बिना यात्रा के भी हो सकता है ‘इंटरनल जेट लैग' से डिप्रेशन का खतरा: शोध
PM Modi Visit: 23 जुलाई से दो देशों पर जाएंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, ब्रिटेन-मालदीव ने भेजा न्योता
'मैं हजार बार मर रही थी', अमिताभ बच्चन के मुंह पर बेइज्जती कर इस एक्ट्रेस का हुआ था ऐसा हाल
Kanwar Yatra: सीएम योगी ने कांवड़ियों पर बरसाए फूल, लोगों ने लगाए हर-हर महादेव के जयकारे
सीएम योगी ने कांवड़ियों पर बरसाए फूल, बोले- यात्रा को बदनाम करने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई
बिहार के इन शहरों से कर सकते हैं अमृत भारत एक्सप्रेस में सफर, इनता देना होगा किराया
IND vs ENG 4th Test: मैनचेस्टर टेस्ट खेलेंगे या नहीं ऋषभ पंत? सामने आया बड़ा अपडेट
भारत में करीब 76,000 स्टार्टअप्स का नेतृत्व कर रही महिलाएं : केंद्रीय मंत्री

उत्तर कोरिया का हाइपरसोनिक मिसाइल के दूसरे सफल परीक्षण का दावा, अमेरिका हुआ गर्म

इस टेस्‍ट ने एक बार फिर से कोरियाई प्रायद्वीप समेत समूचे इलाके की सुरक्षा पर एक संकट पैदा कर दिया है. इस टेस्‍ट को लेकर अमेरिका भी काफी बौखला गया है.

इस टेस्‍ट ने एक बार फिर से कोरियाई प्रायद्वीप समेत समूचे इलाके की सुरक्षा पर एक संकट पैदा कर दिया है. इस टेस्‍ट को लेकर अमेरिका भी काफी बौखला गया है.

author-image
Nihar Saxena
एडिट
New Update
North Korea launched an unidentified projectile on Wednesday, says Sou

इससे पहले उत्‍तर कोरिया ने सितंबर को ह्वासांग-8 का परीक्षण किया था.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

उत्तर कोरिया ने बृहस्पतिवार को दावा किया कि उसने एक हाइपरसोनिक मिसाइल का दूसरा सफल परीक्षण किया है. इससे कुछ दिन पहले देश के सर्वोच्च नेता किम जोंग उन ने कोविड महामारी की दुश्वारियों के बीच सैन्य क्षमता को बढ़ाने का संकल्प लिया था. बुधवार को किया गया परीक्षण पिछले दो महीने में उत्तर कोरिया द्वारा किया गया पहला परीक्षण था. इससे संकेत मिलते हैं कि यह देश निरस्त्रीकरण की दिशा में बातचीत करने की बजाय अपने नाभिकीय और मिसाइल भंडार के आधुनिकीकरण की योजना पर जोर देगा.

Advertisment

आधिकारिक कोरियाई समाचार एजेंसी ‘केसीएनए’ ने बताया कि सत्ताधारी ‘वर्कर्स पार्टी’ ने मिसाइल परीक्षण के नतीजों पर संतोष व्यक्त किया है. अभी यह स्पष्ट नहीं है कि उत्तर कोरिया कितनी जल्दी इस प्रकार की उच्च तकनीक पर आधारित मिसाइलों का निर्माण करेगा, लेकिन यह मिसाइल उन जटिल सैन्य उपकरणों में से एक है जिनका किम ने पिछले साल खुलासा किया था. 

ये मिसाइल अकादमी आफ डिफेंस साइंस द्वारा लान्‍च की गई. जानकारी के मुताबिक इस मिसाइल ने 700 किमी दूर अपने टार्गेट पर सटीक निशाना लगाया. इससे पहले ये करीब 120 किमी की ऊंचाई तक गई. इस परीक्षण की सफलता ने उत्‍तर कोरिया ने नए फ्यूल सिस्‍टम की विश्वसनीयता को साबित किया है. इससे पहले उत्‍तर कोरिया ने सितंबर को ह्वासांग-8 का परीक्षण किया था. एजेंसी ने ये भी कहा है कि इस परीक्षण से वैज्ञानिकों को हाइपरसोनिक मिसाइल सेक्‍टर में बड़ी सफलता हासिल हुई है.

इस टेस्‍ट ने एक बार फिर से कोरियाई प्रायद्वीप समेत समूचे इलाके की सुरक्षा पर एक संकट पैदा कर दिया है. इस टेस्‍ट को लेकर अमेरिका भी काफी बौखला गया है. इस टेस्‍ट की जानकारी मिलने के बाद अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने फोन पर जापान के विदेश मंत्री हयाशी योशीमाशा से बात की. उन्‍होंने उत्‍तर कोरिया द्वारा किए गए परीक्षण के मद्देनजर जापान की उनकी सुरक्षा का भरोसा भी दिलाया. 

HIGHLIGHTS

  • मिसाइल ने 700 किमी दूर टार्गेट पर साधा निशाना
  • इससे पहले ये करीब 120 किमी की ऊंचाई तक गई
  • सितंबर को ह्वासांग-8 का परीक्षण किया था
japan America अमेरिका North Korea जापान Hypersonic Missile हाइपरसोनिक मिसाइल उत्तर कोरिया Test परीक्षण
      
Advertisment