अमेरिका की चेतावनी के बाद उत्तर कोरिया ने फिर दागी मिसाइल

उत्तर कोरिया ने शनिवार सुबह करीब 10.33 पर प्यॉन्गयंग ने एक बैलिस्टिक मिसाइल दागी है। हालांकि यह मिसाइल तय सीमा तक नहीं जाकर बीच में ही रह गई।

author-image
Narendra Hazari
एडिट
New Update
अमेरिका की चेतावनी के बाद उत्तर कोरिया ने फिर दागी मिसाइल

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (फाइल फोटो)

अमेरिका की चेतावनी के बाद उत्तर कोरिया ने फिर से मिसाइल परीक्षण किया है। हालांकि यह परीक्षण फेल साबित हुआ है। इस बात की पुष्टि यूएस मिलिट्री की पेसिफिक कमांड (पैकॉम) ने की।

Advertisment

उत्तर कोरिया ने शनिवार को प्योंगयांग ने एक बैलिस्टिक मिसाइल दागी। हालांकि यह मिसाइल तय सीमा तक नहीं जाकर बीच में ही रह गई।

पैकॉम के प्रवक्ता दवे बेनहम ने बताया कि 'पेसिफिक कमांड से पता चला कि उत्तरी कोरिया ने 10.33 बजे हवाई टाइम पर एक मिसाइल दागी। इसे पकचांग एयरफील्ड के पास से छोड़ा था। इस दौरान मिसाइल उत्तर कोरिया की सीमा से बाहर नहीं जा सकी।'

बेनहम ने नॉर्थ अमेरिकन एयरो स्पेस डिफेंस कमांड (नोराड) के हवाले से कहा कि इस मिसाइल से उत्तरी अमेरिका को खतरा पैदा नहीं होगा।

और पढ़ें: पाक आतंकवाद से बाज़ न आए तो आतंकी ठिकानों पर हमले से नहीं हिचके अमेरिका

ट्रंप ने किया ट्वीट, बोले-उत्तर कोरिया ने चीन का अपमान किया

इस मिसाइल के परीक्षण की जानकारी मिलते ही अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट करके कहा है कि 'उत्तर कोरिया ने फिर से मिसाइल परीक्षण करके चीन का अपमान किया है। यह बहुत बुरा है।'

बता दें कि चीन ने उत्तर कोरिया से मिसाइल परीक्षण और परमाणु कार्यक्रम को बंद करने के लिए कहा था। इस बात का फायदा उठाते हुए ट्रंप, चीन को अपने पक्ष में लाने का प्रयास करते दिखे। ट्रंप पहले भी यह साफ कर चुके हैं कि उत्तर कोरिया के साथ भीषण संघर्ष हो सकता है। उत्तर कोरिया भी अमेरिका पर अमेरिका पर परमाणु हमले की बात कर चुका है।

और पढ़ें: राष्ट्रपति रेस से बाहर रहेंगी मिशेल ओबामा, कहा- व्हाइट हाउस में रहना आसान नहीं

Source : News Nation Bureau

us give warning Missile Donald Trump North Korea missile USA North Korea
      
Advertisment