logo-image

दक्षिण कोरिया ने अमेरिका पर लगाया किम जोंग उन की हत्या की साजिश रचने का आऱोप

अमेरिका और उत्तरी कोरियों के बीच बढ़ते तनाव के बाद उत्तरी कोरिया ने अमेरिकी खुफिया एजेंसी सीआईए पर किम जोंग उन की हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाया है।

Updated on: 05 May 2017, 11:45 PM

नई दिल्ली:

अमेरिका और उत्तरी कोरियों के बीच बढ़ते तनाव के बाद उत्तरी कोरिया ने अमेरिकी खुफिया एजेंसी सीआईए पर किम जोंग उन की हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाया है।

उत्तर कोरिया के राज्य सुरक्षा मंत्रालय ने आरोप लगाया है कि सीआईए दक्षिणी कोरिया औऱ सोल की खुफिया सेवा की मदद से सीआईए किम जोंग की हत्या करना चाहता है।

मंत्रालय के मुताबिक किम जोंग की हत्या के लिए रेडियो एक्टिव पदार्थ और विषैले पदार्थ का सीआईए इस्तेमाल कर सकती। उत्तरी कोरिया के मंत्रालय के आरोप के मुताबिक सीआईए को इस घटना को अंजाम देने में 6-12 महीने का समय लग सकता है।

इन आरोपों से दोनों देने के बीच तनाव और बढ़ने की संभावना जताई जा रही है। किम जोंग लगातार अमेरिका के खिलाफ भड़काउ बयान देता रहता है। दोनों देशों में परमाणु हथियारों को लेकर तनाव बेहद बढ़ चुका है।

और पढ़ें: निर्भया गैंगरेप केस में सुप्रीम कोर्ट ने दोषियों की फांसी की सजा को रखा बरकरार

हमले की आशंका को देखते हुए उत्तरी कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन ने दक्षिण कोरिया सीमा से सटे दो द्वीपों का दौरा करके वहां की सैन्य तैयारियों का जायजा लिया था।

वहीं दूसरी तरफ अमेरिकी विदेश मंत्री टिलरसन ने दक्षिण पूर्व एशिया के देशों को उत्तर कोरिया के साथ कूटनीतिक संबंधों को कम करने के लिए कहा है।

और पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट के फैसले से खुश निर्भया के माता-पिता ने कहा, 'देर लगी लेकिन न्याय मिला, अब कोई गिला नहीं'