/newsnation/media/post_attachments/images/2018/06/22/93-105164059-GettyImages-951720708.530x298.jpg)
नार्थ और साउथ कोरिया शुक्रवार को 1950-53 कोरियाई युद्ध में अलग हुए परिवारों को दोबारा मिलाने के लिए तैयार हो गए है। यह पुनर्मिलन 20 से 26 अगस्त को होगा। 2015 के बाद इस तरह की यह पहली मीटिंग होगी।
सोल-प्योंगयांग के संयुक्त बयान में कहा गया है, ' पुनर्मिलन 20 अगस्त से 26 अगस्त के बीच होगा और एक साइड से 100 लोगों को चुना जाएगा।'
Seoul says North Korea & South Korea agree to hold reunions of war-separated families on Aug. 20-26, reports The Associated Press. pic.twitter.com/okttR1cxC8
— ANI (@ANI) June 22, 2018
रेड क्रॉस बैठक अप्रैल शिखर समझौते के बाद हुई प्रमुख बैठक है जहां नेताओं ने 15 अगस्त लिबरेशन डे के अवसर पर युद्ध के जरिए विभाजित हुए लोगों के पुनर्मिलन का वादा किया
था।
यह 200 लोग उन 57,000 लोगों में से है जो युद्ध के समय परिवार से अलग हो गए थे और साउथ कोरियन रेड क्रॉस में रजिस्टर्ड है।
पुनर्मिलन का प्रोग्राम साल 2000 में कोरियन समिट के बाद शुरू हुआ था। साल में एक बार ऐसे कार्यक्रम की योजना बनी थी लेकिन संबंधों में तनाव बढ़ने के कारण इसमें अड़चनें आ गईं।
इसे भी पढ़ें: अमेरिका की हिरासतगाह में बंद हैं 100 से ज्यादा भारतीय
Source : News Nation Bureau