पाकिस्तान में कानून का राज नहीं : इमरान खान

पीटीआई प्रमुख इमरान खान ने शुक्रवार को पीएमएल-एन सुप्रीमो नवाज शरीफ और प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ पर निशाना साधा. साथ ही खान ने अफसोस जताया कि भ्रष्टाचारियों को परिणाम नहीं भुगतने पड़ रहे हैं क्योंकि पाकिस्तान में कानून का शासन नहीं है. डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक, वीडियो लिंक के जरिए लंबे मार्च को संबोधित करते हुए खान ने कहा कि प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से मिलने लंदन गए थे. इमरान ने कहा, प्रधानमंत्री उसी व्यक्ति से मिलने जा रहे हैं, जिसे शीर्ष अदालत ने दोषी ठहराया था. उन्होंने आगे यह भी कहा कि शहबाज शरीफ को साजिश के जरिए सत्ता में लाया गया.

author-image
IANS
New Update
Imran Khan

(source : IANS)( Photo Credit : Twitter)

पीटीआई प्रमुख इमरान खान ने शुक्रवार को पीएमएल-एन सुप्रीमो नवाज शरीफ और प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ पर निशाना साधा. साथ ही खान ने अफसोस जताया कि भ्रष्टाचारियों को परिणाम नहीं भुगतने पड़ रहे हैं क्योंकि पाकिस्तान में कानून का शासन नहीं है. डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक, वीडियो लिंक के जरिए लंबे मार्च को संबोधित करते हुए खान ने कहा कि प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से मिलने लंदन गए थे. इमरान ने कहा, प्रधानमंत्री उसी व्यक्ति से मिलने जा रहे हैं, जिसे शीर्ष अदालत ने दोषी ठहराया था. उन्होंने आगे यह भी कहा कि शहबाज शरीफ को साजिश के जरिए सत्ता में लाया गया.

Advertisment

डॉन की रिपोर्ट के हवाले से बताया गया कि, शरीफ परिवार पर निशाना साधते हुए पीटीआई अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ नवाज शरीफ से मिलने लंदन गए थे और पाकिस्तान में सबसे महत्वपूर्ण स्थिति पर चर्चा की थी. उन्होंने कहा कि यह परि²श्य किसी भी सभ्य देश में कभी नहीं हो सकता, जहां कानून का शासन हो.

खान ने अफसोस जताया कि भ्रष्टाचारियों को परिणाम नहीं भुगतने पड़ रहे हैं क्योंकि पाकिस्तान में कानून का शासन नहीं है. डॉन की रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने कहा, मैं एक पूर्व प्रधानमंत्री के रूप में प्राथमिकी दर्ज नहीं करा सकता क्योंकि इसमें एक शक्तिशाली व्यक्ति है. इन चोरों के पास भ्रष्टाचार के अलावा एक और उपलब्धि है, वे धीरे-धीरे अपने मामलों को खत्म करने में कामयाब रहे. उन्होंने कहा कि उन्होंने देश में कहर बरपाया था.

उन्होंने आगे कहा कि जब कोई देश अपनी नैतिकता को भूल जाता है, तो वह समृद्ध नहीं हो पाता है. डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक, समृद्ध देशों में मजबूत संस्थान हैं. वे लंदन में जो कर रहे हैं वह नाटकीय है.

Source : IANS

Pak Army imran-khan World News Pakistan News
      
Advertisment