/newsnation/media/post_attachments/images/2020/01/08/plane-crash-98.jpg)
ईरान के प्लेन क्रैश में कोई भी जिंदा नहीं बचा, जहाज में सवार थे 170 ल( Photo Credit : Agency)
ईरान की राजधानी तेहरान के पास यूक्रेन के जेटलाइनर हादसे में कोई भी जीवित नहीं बचा. जहाज में 180 लोग सवार थे. तेहरान के मुख्य हवाई अड्डे से उड़ान भरने के तुरंत बाद यह प्लेन दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. एपी ने ईरानी अधिकारियों के हवाले से यह जानकारी दी है.
No survivors on Ukrainian jetliner that crashed shortly after takeoff from Tehran's main airport with at least 170 people on board: AP quoting Iranian officials https://t.co/vKAjyB6FVt
— ANI (@ANI) January 8, 2020
Iran:Ukrainian airplane carrying atleast 170 passengers and crew which crashed near airport in capital, Tehran. https://t.co/fW2TQaURj2pic.twitter.com/tFWmOD2IkW
— ANI (@ANI) January 8, 2020
बताया जा रहा है कि ये हादसा तेहरान एयरपोर्ट के पास तकनीकी खराबी के चलते हुआ. इस हादसे का वीडियो भी सामने आया है जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे विमान धीरे धीरे आग की लपटों में जल गया. जानकारी मुताबिक क्रैश हुआ विमान यूक्रेन का बोइंग 737 बताया जा रहा है. इस बारें में जानकारी देते हुए ईरान के आपात विभाग के प्रवक्ता मोत्जबा खलिदी ने बताया कि इस विमान में करीब 180 यात्री सवार थे.
वहीं इस हादसे के बाद इसकी पहली तस्वीर भी सामने आ गई है जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये हादसा कितना भयावह था. तस्वीर में क्रैश हुए विमान के चित्थड़े उड़ कर चारों ओर बिखरे पड़े हुए दिख रहे हैं, वहीं जिस जगह ये गिरा है वहां कई जगह गड्डे दिख रहे है.
Source : News Nation Bureau