बगदाद में कार बम विस्फोट में 9 लोगों की मौत, 32 घायल

शुक्रवार शाम को इराक की राजधानी बगदाद में शुक्रवार को एक कार बम विस्फोट में नौ लोगों की मौत हो गई। जबकि 32 अन्य घायल हो गए। यह हमला दक्षिण-पश्चिम बगदाद के रेसालाह जिले के एक मार्ग पर हुआ।

author-image
Soumya Tiwari
एडिट
New Update
बगदाद में कार बम विस्फोट में 9 लोगों की मौत, 32 घायल

शुक्रवार शाम को इराक की राजधानी बगदाद में शुक्रवार को एक कार बम विस्फोट में नौ लोगों की मौत हो गई। जबकि 32 अन्य घायल हो गए। यह हमला दक्षिण-पश्चिम बगदाद के रेसालाह जिले के एक रास्ते पर हुआ।

Advertisment

इस विस्फोट से आसपास की कई दुकानें, इमारतें और लोगों की कारें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं। फिलहाल इस हमले की किसी समूह ने जिम्मेदारी नहीं ली है, लेकिन आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) देश में इराकी सुरक्षा बलों, भीड़भाड़ वाले इलाकों जैसे बाजार, कैफे और मस्जिदों को निशाना बनाने के लिए जिम्मेदार रहा है।

जनवरी में हुई 382 लोगों की मौत

इराक के लिए संयुक्त राष्ट्र सहायता मिशन के अनुसार, आतंकवादी गतिविधियों, हिंसा और सशस्त्र संघर्ष से इराक में जनवरी में 382 लोगों की मौत हुई, जबकि 908 अन्य घायल हुए। इन दिनों आईएस-रोधी अंतर्राष्ट्रीय गठबंधन के समर्थन से इराकी सुरक्षा बल आईएस के आखिरी बचे गढ़ मोसुल और उसके आसपास के क्षेत्र से आतंकवादियों को खदेड़ने के लिए अभियान चला रहे हैं।

यह भी पढ़ें- फिलीपींस में भूकंप के 89 झटके, 15 लोगों की मौत, 100 से ज्यादा घायल

यह भी पढ़ें- मिस्र की इमान अहमद इलाज के लिए मुंबई पहुंची, 500 किलो है वजन

Source : IANS

Baghdad Iraq
      
Advertisment