भारतवंशी निक्की हेली
अमेरिका में कैबिनेट स्तर का कोई पद पाने वाने वाली पहली भारतवंशी निक्की हेली ने मंगलवार को संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका के राजदूत पद से इस्तीफा दे दिया. सीएनएन ने कहा कि हेली ने अपना इस्तीफा सीधे राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को भेजा है. व्हाइट हाउस की मीडिया सचिव सारा सैंडर्स ने ट्वीट किया, 'राष्ट्रपति ट्रंप और निक्की हेली ओवल कार्यालय में मुलाकात करेंगे.. यह मुलाकात पत्रकारों के लिए खुली रहेगी.'
जानकारी के मुताबिक, इस साल के आखिरी तक हेली पद पर बनी रहेंगी, राष्ट्रपति ट्रम्प ने इस्तीफे को मंज़ूर कर लिया है. हेली के इस्तीफे के बाद डोनाल्ड ट्रम्प का बयान सामने आया है. अमेरिकी राष्ट्रति ने कहा कि निकी ने शानदार काम किया और इस साल के आखिरी में पद छोड़ेंगी.
Nikki Haley did an incredible job, she is leaving at the end of the year to take a break: US President Donald Trump https://t.co/IYyC8VlWvW
— ANI (@ANI) October 9, 2018
व्हाइट हाऊस के प्रेस सचिव साराह सैंडर्स निकी हेली और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के बीच होने वाली मुलाकात के बारे में ट्वीट किया.
निकी हेली के राष्ट्रपति चुनाव लड़ने कि खबरें सामने आई थी. ऐसी खबरें सामने आई थी कि निकी डोनाल्ड ट्रम्प के खिलाफ 2020 में राष्ट्रपति चुनाव लड़ेंगी. इन खबरों पर विराम लगते हुए अमेरिका की राजदूत निकी ने कहा था कि वह चुनाव नहीं लड़ेंगी. निकी हेली जनवरी 2017 से इस पद पर बनी हुई थीं