नाइजीरियाई सेना ने खूंखार आतंकी संगठन बोको हरम की चंगुल से 605 बंधक छुड़ा लिए हैं। सेना ने कहा, 'थल सैनिकों के अलग-अलग गश्ती दलों ने सांबिसा जंगल से देश के कट्टरपंथी संगठन बोको हरीम के लड़ाकों द्वारा बंधक बनाए गए लोगों को बचाया है।'
लाफिया डोल अभियान के कमांडर लकी इराबर ने अशांत पूर्वोत्तर बोर्नो राज्य की राजधानी माइदुगुरी में एक प्रेस सम्मेलन में कहा कि सात से 14 दिसंबर के बीच चलाए गए इस अभियान में मुक्त हुए लोगों में 69 पुरुष, 180 महिलाएं, 227 बच्चे और 129 छोटी बच्चियां हैं।
उन्होंने बताया, 'आगे की जांच और पूछताछ के लिए पीड़ितों को फिलहाल निगरानी में रखा गया है।'
Source : IANS