अगला साल और भी खराब होगा, दिवाली पर WFP की बुरी खबर

विश्व एक ओर तो महामारी के जूझ रहा है और यह भुखमरी के महामारी जैसे हालात के मुहाने पर भी खड़ा है और अगर तत्काल कार्रवाई नहीं की गई तो हालात खराब हो सकते हैं.

विश्व एक ओर तो महामारी के जूझ रहा है और यह भुखमरी के महामारी जैसे हालात के मुहाने पर भी खड़ा है और अगर तत्काल कार्रवाई नहीं की गई तो हालात खराब हो सकते हैं.

author-image
Nihar Saxena
New Update
David Beasley

विश्व खाद्य कार्यक्रम के प्रमुख डेविड बेस्ले ने जताई आशंका.( Photo Credit : न्यूज नेशन.)

विश्व खाद्य कार्यक्रम (डब्ल्यूएफपी) के प्रमुख ने कहा है कि संयुक्त राष्ट्र एजेंसी को मिले नोबेल शांति पुरस्कार ने एजेंसी को यह सामर्थ्य दिया है कि वह विश्व भर के नेताओं को इस बात के लिए आगाह कर सके कि अगला वर्ष इस वर्ष की तुलना में और खराब होगा और अगर अरबों डॉलर की सहायता नहीं मिली तो 2021 में भुखमरी के मामले बेतहाशा बढ़ जाएंगे. 

Advertisment

डब्ल्यूएफपी के प्रमुख डेविड बेस्ले ने एक साक्षात्कार में कहा कि नार्वे की नोबेल समिति उन कार्यों को देख रही थी जो एजेंसी संघर्ष में, आपदा में और शरणार्थी शिविरों में प्रतिदिन करती है. लाखों भूखे लोगों को भोजन मुहैया करवाने के लिए अपने कर्मचारियों की जिंदगी को जोखिम में डालती है. साथ ही विश्व को यह संदेश भी देती है कि वहां हालत और खराब हो रहे हैं और अभी और काम किए जाने की जरूरत है. बेस्ले ने पिछले महीने के पुरस्कार के बारे में कहा, 'यह बहुत सही वक्त पर मिला.' उन्होंने कहा कि अमेरिकी चुनाव और कोविड-19 महामारी की खबरों की वजह से इसे ज्यादा तवज्जो नहीं मिली, साथ ही दुनिया भर का ध्यान उस परेशानी की ओर नहीं गया जिसका हम सामना करते हैं.'

उन्होंने सुरक्षा परिषद में अप्रैल माह में कही उस बात को याद किया कि विश्व एक ओर तो महामारी के जूझ रहा है और यह भुखमरी के महामारी जैसे हालात के मुहाने पर भी खड़ा है और अगर तत्काल कार्रवाई नहीं की गई तो हालात खराब हो सकते हैं. उन्होंने कहा कि हम इसे 2020 में टालने में सफल रहे क्योंकि वैश्विक नेताओं ने धन दिया, पैकेज दिए लेकिन जो धन 2020 में मिला वह 2021 में मिलने के आसार नहीं हैं. इसलिए वह लगातार नेताओं से इस बारे में बात कर रहे हैं और उन्हें आने वाले वक्त में खराब होने वाली परिस्थितियों के प्रति आगाह कर रहे हैं.

Source : Bhasha/News Nation Bureau

covid-19 corona-virus कोरोनावायरस Hunger World Food Programme विश्व खाद्य कार्यक्रम David Beasley डेविड बेस्ले
      
Advertisment