अमेरिका में वर्ल्ड ट्रेड सेंटर मेमोरियल के पास एक ट्रक ड्राइवर ने कई लोगों को कुचल दिया। ट्रक पैदल यात्रियों, साइकिल और बाइक के लेन में घुस गया, जिस कारण आठ लोगों की मौत हो गई और करीब 11 लोग घायल हो गए।
खबरों की माने तो मैनहटन में हमले को अंजाम देने वाले की पहचान हो गई है।उसका नाम सैफुलो सैपोव है। वह उजबेकिस्तान का है। इस हमले के बाद पुलिस ने उसे गोली मार दी थी, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
न्यूयॉर्क पुलिस अधिकारियों के अनुसार वहां मौजूद लोगों ने बताया कि गाड़ी से उतरने के बाद हमलावर 'अल्लाह-हु- अकबर' का नारा लगा रहा था।
वर्ल्ड ट्रेड सेंटर के पास हमले के बाद गाड़ी एक स्कूल बस में ठोंक दी। वहीं गाड़ी से उतरते ही पुलिस ने हमलावर के पेट में गोली मार दी। पुलिस ने संदिग्ध को हिरासत में ले लिया है। आरोपी के पास से 2 नकली बंदूक भी बरामद हुई हैं।
और पढ़ें: जादूगर के जरिए बीजेपी दिखाएगाी राज्य का विकास, 'हाथ' पर खिलेगा 'कमल'
हमलावर ने जिस गाड़ी से हमला किया उसमें आईएस से जुड़े कई नोट पुलिस को मिले हैं। न्यूयॉर्क पुलिस ने इलाके को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
और पढ़ें: जादूगर के जरिए बीजेपी दिखाएगाी राज्य का विकास, 'हाथ' पर खिलेगा 'कमल'
Source : News Nation Bureau
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us