नेवार्क हवाईअड्डे पर बड़ा हादसा, लैंडिंग के बाद रनवे से बाहर चला गया विमान

न्यू जर्सी के नेवार्क लिबर्टी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक अजीबो गरीब हादसा पेश आया, जहां गुरुवार को एक प्राइवेट जेट लैंड करने के बाद अचानक रनवे से बाहर चला गया.

author-image
Sourabh Dubey
एडिट
New Update
flight

runway flight( Photo Credit : social media)

न्यू जर्सी के नेवार्क लिबर्टी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक अजीबो गरीब हादसा पेश आया, जहां गुरुवार को एक प्राइवेट जेट लैंड करने के बाद अचानक रनवे से बाहर चला गया. सूचना के मुताबिक, लैंडिंग के बाद जेट का एक विंग क्षतिग्रस्त हो गया था, जिसके बाद ये हादसा पेश आया. बता दें कि, इस दौरान प्राइवेट जेट में कुल दो लोग ही सवार थे, जिन्हें किसी भी तरह की चोट नहीं आई है. फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (FAA) के मुताबिक, इस घटना के कारण नेवार्क से आने-जाने वाली कई उड़ानें भी प्रभावित हुई हैं.

Advertisment

हवाई अड्डे को संचालित करने वाली न्यूयॉर्क और न्यू जर्सी के पोर्ट अथॉरिटी ने अपने बयान में कहा कि, दोपहर करीब 1:50 बजे नेवार्क लिबर्टी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरने के बाद एक प्राइवेट जेट का एक पंख क्षतिग्रस्त हो गया. विमान में एक पायलट और एक यात्री सवार थे; किसी के घायल होने की सूचना नहीं है. 

हालांकि FAA का कहना है कि, इस हादसे के बाद रनवे बंद होने के कारण नेवार्क में उतरने वाली कुछ उड़ानों को मेन हवाई अड्डों पर रुकने के लिए मजबूर होना पड़ा. वहीं अमेरिकी फेडरल एजेंसी के अनुसार, औसतन उड़ानों में 95 मिनट की देरी दर्ज की गई है. साथ ही कहा कि, घटना की जांच के लिए रनवे बंद कर दिया गया है. जांच के दौरान नेवार्क में उड़ानों के आगमन और प्रस्थान में देरी हो सकती है.

गौरतलब है कि, घटना के समय लिए गए वीडियो में विमान रनवे से बाहर निकला नजर आ रहा है. साथ ही उसके चारो तरफ आपातकालीन वाहन घिरे हुए हैं. 

स्थानीय मीडिया के मुताबिक, नेवार्क लिबर्टी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर निजी एम्ब्रेयर बिजनेस जेट लैंडिंग के बाद रनवे से बाहर चले जाने के बाद कुछ उड़ानें अस्थायी रूप से रोक दी गई हैं. लिहाजा रनवे को बंद कर दिया गया है. इससे हवाई अड्डे की आगमन क्षमता पर प्रभाव पड़ा है. 

Source : News Nation Bureau

Newark Liberty International Airport flights
      
Advertisment