न्यूजीलैंड ने अमेरिकी राजनयिक को देश से बाहर निकाला

न्यूजीलैंड ने एक मामले में पुलिस जांच को लेकर अमेरिकी राजनयिक से पूछताछ की अनुमति नहीं मिलने के बाद उन्हें देश से बाहर कर दिया है

न्यूजीलैंड ने एक मामले में पुलिस जांच को लेकर अमेरिकी राजनयिक से पूछताछ की अनुमति नहीं मिलने के बाद उन्हें देश से बाहर कर दिया है

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
न्यूजीलैंड ने अमेरिकी राजनयिक को देश से बाहर निकाला

प्रतीकात्मक फोटो

न्यूजीलैंड ने एक मामले में पुलिस जांच को लेकर अमेरिकी राजनयिक से पूछताछ की अनुमति नहीं मिलने के बाद उन्हें देश से बाहर कर दिया है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, राजनयिक कथित तौर पर 12 मार्च को हुई एक घटना में शामिल रहे हैं।

Advertisment

पुलिस इस मामले में उनसे पूछताछ करना चाहती थी, लेकिन वेलिंगटन स्थित अमेरिकी दूतावास ने राजनयिक को प्राप्त विशेष छूट के तहत इसकी अनुमति नहीं दी।

इसके बाद न्यूजीलैंड के प्रशासन ने अमेरिका से उस शख्स को हटाने के लिए कहा। अमेरिकी अधिकारियों ने शनिवार को उनके देश से निकलने की पुष्टि की।

पुलिस मामले की जांच जारी रखे हुए है। वहीं, वेलिंगटन स्थित अमेरिकी दूतावास ने कहा है कि वह इस मामले में कोई टिप्पणी नहीं करेगा, क्योंकि इस पर फिलहाल जांच चल रही है।

ये भी पढ़ें: Vodafone और Idea का होगा विलय, बोर्ड ने दी मंजूरी, बनेगी देश की सबसे बड़ी टेलि‍कॉम कंपनी

हालांकि बयान में यह भी कहा गया है, 'हम अपने कर्मचारियों को लेकर ऐसे किसी भी परामर्श को गंभीरता से लेते हैं, जो उनके आचरण के उन उच्च स्तरीय मानदंडों से जुड़ा है, जिसकी अपेक्षा अमेरिकी सरकार के कर्मचारियों से की जाती है।'

ये भी पढ़ें: पांच महीने बाद आर्थिक नाकेबंदी खत्म, UNC ने सरकार-नगा समूह के बीच बातचीत के बाद उठाया कदम

उल्लेखनीय है कि अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने वहां नियुक्त स्थाई राजदूत को जनवरी में वापस बुला लिया था जिसके बाद न्यूजीलैंड में अमेरिका का स्थाई राजदूत नहीं है।

Source : IANS

US Government Donald Trump America NEW ZEALAND
Advertisment