Advertisment

न्यूयॉर्क टाइम्स ने घाटी में भारतीय सेना की कार्रवाई को बताया 'बर्बरता और बुजदिली'

अमेरिकी अखबार न्यूयॉर्क टाइम्स ने कश्मीर में भारतीय सुरक्षा बलों की कार्रवाई को 'बर्बर' बताया है।

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
न्यूयॉर्क टाइम्स ने घाटी में भारतीय सेना की कार्रवाई को बताया 'बर्बरता और बुजदिली'
Advertisment

अमेरिकी अखबार न्यूयॉर्क टाइम्स ने कश्मीर में भारतीय सुरक्षा बलों की कार्रवाई को 'बर्बर' बताया है। अमेरिकी अखबार ने इस मसले को लेकर चेतावनी दी है कि इससे आतंकवाद को बढ़ावा मिलेगा।

संपादकीय में कहा गया कि भारत की सरकार को कश्मीर में मानवाधिकारों की सुरक्षा सुनिश्चित करनी चाहिए। यह टिप्पणियां ऐसे समय आई हैं जब कुछ ही दिन पहले एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें दिख रहा था कि कश्मीर में एक व्यक्ति को मानव ढाल बनाकर सेना की वाहन से बांधा गया था।

संपादकीय में कहा गया कि पथराव करने वाली भीड़ से बचाव के लिए फारूक अहमद डार को मानव ढाल की तरह इस्तेमाल करते हुए जीप के आगे बांधकर और उसकी पिटाई करके भारत के सैन्य बलों ने घाटी में कथित मानवाधिकार उल्लंघनों के लंबे इतिहास में बहुत ज्यादा पीछे चले गए हैं।

इसे भी पढ़ेंः जम्मू कश्मीर के बीजेपी मंत्री का विवादित बयान, पत्थरबाजों को गोली मार देनी चाहिए

कश्मीर में बर्बरता और बुजदिली' शीर्षक से संपादकीय में लिखा गया है, 'सोशल मीडिया पर चले इस वीडियो के जरिए सामने आई घटना कश्मीर में लगभग तीन दशकों से जमे आतंकवाद की गहराई का अंदाजा देती है।'

इसमें कहा गया कि इस घटना के बाद भारत के सैन्य प्रमुख जनरल विपिन रावत ने डार को जीप से बांधने के जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई का संकल्प तो लिया लेकिन साथ ही चेतावनी भी दी कि पथराव करने वाले युवा और अलगाववादी 'आज भले बच जाएं लेकिन कल हम उन्हें पकड़ ही लेंगे।'

इसे भी पढ़ेंः अटॉर्नी जनरल मुकुल रोहतगी ने कहा- हालात को देखते हुए युवक को सेना की जीप में बांधना सही

संपादकीय में कहा गया है, 'यह रुख अंत में कश्मीर को ऐसे भंवर में फंसा देगा जहां और ज्यादा बर्बर सैन्य तौर तरीके निराशा तथा आतंकवाद को और ज्यादा बढ़ावा देंगे।'

HIGHLIGHTS

  • घाटी में भारतीय सेना की कार्रवाई को बताया बर्बरः अमेरिकी अखबार
  • सेना की इस तरह की कार्रवाई से घाटी में बढ़ेगा आतंकः अमेरिकी अखबार

Source : News Nation Bureau

New York Times kashmir indian-army
Advertisment
Advertisment
Advertisment