New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2019/09/27/libertyofstatue-36.jpg)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
संयुक्त राज्य अमेरिका में स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी के पीछे एक विमान से न्यूयॉर्क को एक संदेश दिया है जिसमें लिखा है, बलूचिस्तान में मानवाधिकारों के हनन को खत्म करने में मदद करनी चाहिए. पाकिस्सतान बलूचिस्तान में मानवाधिकारों के उल्लंघन को लेकर दुनिया के सामने घिरता हुआ नजर आ रहा है. दुनियाभर में बलूचिस्तान के पीड़ित लोग मदद की गुहार लगा रहे हैं. .
United States: An aircraft circles the Statue of Liberty, New York carrying message “U.N must help end human rights abuses in Balochistan.'' pic.twitter.com/D3ievsUcu0
— ANI (@ANI) September 27, 2019
आपको बता दें कि बलूचिस्तान में पाकिस्तानी ऑर्मी आये दिन वहां के स्थानीय नागरिकों पर जुल्म ढाया करती है. बलूचिस्तान के समर्थकों ने न्यूयॉर्क के स्टैचू ऑफ लिबर्टी के पास से एक एयक्राफ्ट गुजारा जिसके साथ लगे बैनर में बलूचिस्तानियों के हक में संयुक्त राष्ट्र से दखल देने की अपील की गई थी. इसमें मांग की गई थी कि संयुक्त राष्ट्र को बलूचिस्तान में मनवाधिकारों के उल्लंघन को रोकने के लिए मदद करनी चाहिए
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो