न्यूयॉर्क के ब्रॉन्क्स लेबनन अस्पताल में गोलीबारी
अमेरिका के न्यूयॉर्क में ब्रॉन्क्स लेबनन अस्पताल में हुई गोलीबारी में तीन लोग घायल हो गए। वहीं एक संदिग्ध की मौत हो गई। पुलिस ने बाताया की ब्रॉन्क्स अस्पताल में तीन डॉक्टरों को गोलियां लगी है। वहीं बंदूकधारी की मौत हो गई।
न्यूयॉर्क टाइम्स की खबर के मुताबिक बंदूकधारी की पहचान पुलिस ने हेनरी बिलो के रूप में की है। अस्पताल के वेबसाइट के अनुसार हेनरी बॉन्क्स अस्पताल में ही काम कर रहा था।
अस्पताल में फायरिंग के बाद भारी संख्या में पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है।
UPDATE: The shooter is deceased. Several others are injured regarding the shooting at Bronx Lebanon Hospital.
— NYPD NEWS (@NYPDnews) June 30, 2017
और पढ़ें: भारतीय सीमा के पास चीनी सैनिकों ने किया टैंक का परीक्षण, और बढ़ सकता है तनाव
Source : News Nation Bureau