Advertisment

न्यूयॉर्क हमले से पहले फेसबुक पर मिली थी ट्रंप को चेतावनी, 'ट्रंप आप अपने देश की रक्षा करने में असफल रहे'

अमेरिका के न्यूयॉर्क में बस टर्मिनल के पास सोमवार को हुए आतंकी हमले से ठीक पहले आरोपी हमलावर ने फेसबुक पर पोस्ट डालकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को चेतावनी दी थी।

author-image
saketanand gyan
एडिट
New Update
न्यूयॉर्क हमले से पहले फेसबुक पर मिली थी ट्रंप को चेतावनी, 'ट्रंप आप अपने देश की रक्षा करने में असफल रहे'

न्यूयॉर्क पुलिस (फाइल फोटो)

Advertisment

अमेरिका के न्यूयॉर्क में बस टर्मिनल के पास सोमवार को हुए आतंकी हमले से ठीक पहले आरोपी हमलावर ने फेसबुक पर पोस्ट डालकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को चेतावनी दी थी।

मंगलवार को संघीय अभियोजकों ने आरोप दायर करते वक्त अकायद उल्लाह के द्वारा डाले गए पोस्ट का खुलासा किया।

फेसबुक पोस्ट में लिखा गया था, 'ट्रंप आप अपने देश की रक्षा करने में असफल रहे।'

27 साल के बांग्लादेशी अकायद उल्ला ने अमेरिका से सबसे बड़े और व्यस्त बस टर्मिनल के पास शरीर पर पाइप बम और तारों को बांधकर विस्फोट किया था, इसके कारण उस पर पांच संघीय आतंकी संबंधी और तीन राज्य संबंधी आरोप दर्ज किए गए हैं।

एक इंटरव्यू में उल्ला ने कबूला है कि उसने इस्लामिक स्टेट (आईएस) के समर्थन से यह धमाका किया है। उसने कहा, 'मैंने यह इस्लामिक स्टेट के लिेए किया है।'

न्यूयॉर्क पुलिस विभाग ने ट्वीटर पर लिखा, 'अकायद उल्लाह के खिलाफ हथियार रखने, आतंकवादी गतिविधियों को समर्थन देने और आतंकी धमकी देने का आरोप लगाया है।'

और पढ़ें: ट्रंप ने नासा को दिया निर्देश, अमेरिकियों को चांद पर भेजो

आरोपी अकायद उल्ला पिछले सात साल अमेरिका में रह रहा था। सोमवार को असमय बम फटने के कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गया था, अभी उसका इलाज अस्पताल में किया जा रहा है।

शिकायत में कहा गया है कि उल्लाह का आईएसआईएस के तरफ झुकाव 2014 में शुरू हो गया था। उसने एक साल पहले विस्फोटक बनाने की प्रक्रिया पर रिसर्च शुरू किया था।

साथ ही यह भी कहा गया है कि अभी दो-तीन सप्ताह पहले से उसने इसके लिए जरूरी सामानों को इकट्ठा करना शुरू किया और लगभग एक सप्ताह पहले ही अपने घर में बम को तैयार किया था।

और पढ़ें: डोनाल्ड ट्रंप के विरोध के बावजूद पेंटागन 1 जनवरी से करेगा सेना में समलैंगिकों की भर्ती

HIGHLIGHTS

  • संघीय अभियोजकों ने आरोप दायर करते वक्त अकायद उल्लाह के द्वारा डाले गए पोस्ट का खुलासा किया
  • शिकायत में कहा गया है कि उल्लाह का आईएसआईएस के तरफ झुकाव 2014 में शुरू हो गया था
  • उल्ला ने कबूला है कि उसने इस्लामिक स्टेट (आईएस) के समर्थन से यह धमाका किया है

Source : News Nation Bureau

New York New York terror attack Donald Trump akayed ullah USA new york bombing suspect America Bangladesh
Advertisment
Advertisment
Advertisment