/newsnation/media/post_attachments/images/2017/11/01/48-new.jpg)
न्यूयॉर्क के मैनहटन में मंगलवार को एक ट्रक सवार ने कई लोगों को रौंद दिया। इस घटना में 8 लोगों की मौत हो गई जबकि 11 लोग बुरी तरह घायल हो गए हैं। इस घटना को अंजाम देने वाले ड्राइवर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी से दो 2 बंदूक भी बरामद की है।
घटना को लेकर पुलिस ने बताया कि एक वाहन हडसन नदी के किनारे बाइक के लिए बने रास्ते पर चला गया। वहां उसने कई लोगों को टक्कर मारी।
The truck drove south on the path striking multiple people. 8 people were killed, 11 have serious but non-life threatening injuries.
— NYPD NEWS (@NYPDnews) October 31, 2017
अमेरिकी राष्ट्रपति ने भी इस हमले की आलोचना करते हुए ट्वीट किया है। उन्होंने ट्वीट में लिखा है कि 'न्यूयॉर्क में एक बीमार आदमी ने हमला किया, सुरक्षा एजेंसियां इस पर करीब से नजरें बनाए हुए हैं।' ट्रंप ने ट्वीट किया, 'मीडिल ईस्ट में हराने के बाद हम आईएसआईएस को फिर से अमेरिकी में घुसने नहीं देंगे, अब बहुत हुआ।'
In NYC, looks like another attack by a very sick and deranged person. Law enforcement is following this closely. NOT IN THE U.S.A.!
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) October 31, 2017
इस घटना के संबंध में न्यूयॉर्क के मेयर बिल दे ब्लाज़ियो ने बताया कि कि कम से कम आठ लोग मारे गए हैं और कई लोग घायल हुए हैं। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘यह बहुत ही दर्दनाक हादसा है, जिसमें बेगुनाहों को निशाना बनाया गया है। यह एक कायरतापूर्ण आतंकी हमला है'।न्यूयॉर्क शहर में आतंकवादी हमलों की पूरी निंदा करते हुए पीएम मोदी ने भी दुख जताया। उन्होंने मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना जताई।
Strongly condemn the terror attack in New York City. My thoughts are with the families of the deceased & prayers with those injured: PM Modi pic.twitter.com/mstIF4KoTR
— ANI (@ANI) November 1, 2017