संयुक्त राष्ट्र के नवनिर्वाचित अध्यक्ष एंटेनियो गुटेरेस ने अमेरिका ने नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से जल्द मुलाकात की इच्छा जताई है। गुटेरेस ने कहा है कि वो अमेरिका के प्रशासन के साथ जल्द एक मज़बूत रचनात्मक संवाद बनाना चाहते हैं।
और पढ़ें - संयुक्त राष्ट्र के नये महासचिव करेंगे शीर्ष पदों पर महिलाओं की नियुक्ति
इससे पहले गुटेरेस रशिया के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से साथ मुलाकात कर चुके है। उन्होंने कहा कि पुतिन के साथ हुई बातचीत बेहद सकारात्मक रही और ठीक ऐसी ही बातचीत की उम्मीद उन्हें अमेरिकी नवनिर्वाचित राष्ट्रपति से होने की उम्मीद है। पुर्तगाल के पूर्व प्रधानमंत्री रहे एंटोनियो गुटेरेस 1 जनवरी को संयुक्त राष्ट्र परिषद बान की मून की जगह लेंगे।
और पढ़ें - संयुक्त राष्ट्र के नौवें महासचिव बनें एंटोनियो गुटेरेस
एंटोनियो गुटेरेस की प्रमुख चुनौती सीरिया में चल रहे संघर्ष में हस्तक्षेप कर स्थिति संभालने की होगी। संयुक्त राष्ट्र के नए अध्यक्ष वैश्विक स्तर पर अमेरिका की भूमिका के बारे में भी जानना चाहते है।
Source : News Nation Bureau