ICJ के लिए दलवीर भंडारी और क्रिस्टोफर ग्रीनवुड के बीच मुक़ाबला, सोमवार को नए चरण का मतदान

हेग स्थित आईसीजे में फिर से चुनाव लड़ रहे भंडारी और ग्रीनवुड को संयुक्त राष्ट्र महासभा और सुरक्षा परिषद दोनों में 11 चरणों के चुनाव में आवश्यक वोट नहीं मिल पाए।

author-image
Deepak Kumar
एडिट
New Update
ICJ के लिए दलवीर भंडारी और क्रिस्टोफर ग्रीनवुड के बीच मुक़ाबला, सोमवार को नए चरण का मतदान

दलवीर भंडारी (फाइल फोटो)

अंतरराष्ट्रीय अदालत (आईसीजे) में एक सीट पर चुनाव के लिए भारत के दलवीर भंडारी और ब्रिटेन के क्रिस्टोफर ग्रीनवुड के बीच जारी गतिरोध को तोड़ने के लिए संयुक्त राष्ट्र महासभा और सुरक्षा परिषद में सोमवार को नए चरण का मतदान होगा।

Advertisment

हेग स्थित आईसीजे में फिर से चुनाव लड़ रहे भंडारी और ग्रीनवुड को संयुक्त राष्ट्र महासभा और सुरक्षा परिषद दोनों में 11 चरणों के चुनाव में आवश्यक वोट नहीं मिल पाए।

पिछले दो सप्ताह में दो दिन से ज्यादा चले चुनाव के लगातार चरणों में 70 वर्षीय भंडारी को 193 सदस्यीय महासभा में करीब दो-तिहाई बहुमत मिला था।

दूसरी ओर 62 वर्षीय ग्रीनवुड को सुरक्षा परिषद में भंडारी के पांच मतों के मुकाबले नौ मत मिले थे। आईसीजे के नियमों के मुताबिक, उम्मीदवारों को चयनित घोषित किए जाने के लिए महासभा और सुरक्षा परिषद दोनों में बहुमत हासिल करने की जरुरत होती है।

महासभा अध्यक्ष मिरोस्लाव लैजकक के प्रवक्ता ब्रेंडन वर्मा ने न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि लैजकक सोमवार को होने वाले चुनाव की अध्यक्षता करेंगे।

ICJ में सीट पर भारतीय जज का चुनाव लटका, ब्रिटेन ने फंसाया पेंच

Source : News Nation Bureau

Dalveer Bhandari UNGA International Court of Justice ICJ
      
Advertisment