पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शाहिद खकान अब्बासी के मंत्रिमंडल ने ली शपथ

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहिद खकान अब्बासी के नए मंत्रिमंडल ने शपथ ली। मंत्रिमंडल में 46 सदस्य हैं। इनमें से 44 सदस्यों ने अपने पद की शपथ ली।

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शाहिद खकान अब्बासी के मंत्रिमंडल ने ली शपथ

शाहिद खकान अब्बासी

पनामा गेट में फंसे नवाज शरीफ के बाद सत्ता संभालने वाले पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री शाहिद खकान अब्बासी के नए मंत्रिमंडल ने शुक्रवार को शपथ ले ली। मंत्रिमंडल में 46 सदस्य हैं। इनमें से 44 सदस्यों ने अपने पद की शपथ ली। सभी मंत्रियों शपथ राष्ट्रपति ममनून हुसैन ने दिलाई। 

Advertisment

पाकिस्तान अखबार 'द डॉन' के ऑनलाइन संस्करण के अनुसार, 'अब्बासी ने अयोग्य घोषित होने के बाद प्रधानमंत्री पद छोड़ने वाले नवाज शरीफ और पंजाब के मुख्यमंत्री शहबाज शरीफ के साथ हिल स्टेशन मरी में छह घंटे तक परामर्श किया गया।'  नए मंत्रिमंडल में 28 संघीय और 18 राज्य मंत्री हैं।

 इसे भी पढ़े : UN में भारत की सुरक्षा परिषद की सदस्यता का मुद्दा उठाएगा अमेरिका

नए मंत्रिमंडल में किसे मिला कौन सा पद

  • नवाज शरीफ के नेतृत्व वाली सरकार में रक्षा मंत्री रहे ख्वाजा मुहम्मद आसिफ नए विदेश मंत्री होंगे।
  • 2013 में पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के सत्ता में आने के बाद से देश में कोई पूर्णकालिक विदेश मंत्री नहीं था।
  • पूर्व योजना मंत्री अहसान इकबाल आंतरिक मंत्रालय का प्रभार संभालेंगे। 
  • इसहाक डार वित्त मंत्री बने रहेंगे| 
  • परवेज मलिक नए वाणिज्य मंत्री बनाए गए हैं। मलिक ने खुर्रम दस्तगीर खान की जगह ली है। 
  • मलिक खुर्रम दस्तगीर खानखान को रक्षा मंत्री बनाया गया है।
  • मरियम औरंगजेब (सूचना मंत्री)।
  • जाहिद हमीद ( कानून मंत्री)। 
  • पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के सूचना सचिव मुशाहिदुल्लाह खान को जलवायु परिवर्तन मामलों के मंत्री के रूप में नियुक्त किया गया है।
  • राजधानी प्रशासन व विकास प्रभाग के प्रभारी तारिक फैजल चौधरी अपने पद पर बने रहेंगे। 

अब्बासी के मंत्रिमंडल में नरोवाल के दानियल अजीज, फैसलाबाद के तलाला चौधरी, रहीमयार खान के अरशद लोगारी और टोबा टेक सिंह के जुनैद अनवर चौधरी नए चेहरे हैं।

शरीफ के मंत्रिमंडल में गृह मंत्री रह चुके वरिष्ठ पार्टी नेता चौधरी निसार अली खान ने एक अगस्त को गठित हुई नई सरकार का हिस्सा बनने से इनकार कर दिया है। अभी हाल ही में अदालत ने पनामा पेपर मामले में 28 जुलाई को अपने फैसले में नवाज शरीफ को प्रधानमंत्री पद के लिए अयोग्य घोषित कर दिया था। जिसके के बाद नवाज पाकिस्तान के प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा था।

 इसे भी पढ़े : नवाज शरीफ के इस्तीफे से सीपीईसी पर पड़ेगा प्रभाव: चीनी अख़बार

Source : IANS

Oath Ceremony pakistan New Cabinet PM
      
Advertisment