चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने 16 जून को पेइचिंग में बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन के सह-अध्यक्ष बिल गेट्स के साथ मुलाकात की।
शी चिनफिंग ने कहा कि आपने चीन के विकास के लिए बहुत कार्य किए हैं। हम पुराने दोस्त हैं। आप इस साल मुझसे मिले पहले अमेरिकी मित्र हैं। मेरा मानना है कि चीन और अमेरिका के बीच संबंधों का आधार नागरिकों में है। मैं अमेरिकी लोगों पर अपनी उम्मीदें लगा रहा हूं। वर्तमान विश्व स्थिति में हम दोनों देशों के लोगों और पूरी मानव जाति के लिए लाभदायक काम कर सकते हैं।
बिल गेट्स ने कहा कि अतीत में हमारे बीच बहुत अच्छा आदान-प्रदान हुआ है। आज मैं आपके साथ बहुत सारे अहम मुद्दों पर चर्चा करना चाहता हूं। मैं पिछले चार सालों में चीन नहीं आ सका। यह खेद की बात है। इसलिए अब चीन आकर बहुत उत्साहित हूं।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS