इस साल की पहली तिमाही में चीन में रेलवे अचल संपत्ति निवेश 1 खरब 6 अरब 50 करोड़ युआन रहा, जो पिछले साल की इसी अवधि से 3.1 प्रतिशत अधिक है। 447 किलोमीटर की नई रेलवे लाइन खुली, जिसमें हाई स्पीड रेलवे लाइन की लंबाई 233 किलोमीटर है। चीन राष्ट्रीय रेलवे समूह ने 9 अप्रैल को इसकी जानकारी दी।
पहली तिमाही में रेलवे अचल संपत्ति निवेश विशेषकर बुनियादी संरचनाओं के निर्माण में निवेश लक्ष्य से अधिक रहा। मुख्य परियोजनाओं में अहम प्रगति हुई। स्छ्वान-तिब्बत रेलवे का निर्माण पिछले साल के अंत में शुरू हुआ। इस साल की पहली तिमाही में तेजी से निर्माण का चरण प्रवेश हुआ। कई हाई स्पीड रेलवे और रेलवे लाइनें खुलीं।
बताया जाता है कि वर्ष 2021 के अंत तक पूरे चीन में रेल लाइन की कुल लंबाई 1.5 लाख किलोमीटर से अधिक रही, जिसमें हाई स्पीड रेलवे की लंबाई 40,000 किलोमीटर से ज्यादा है।
(साभार----चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS