logo-image

कराची के कंफ्यूशियस इंस्टीट्यूट की वैन पर हमले के निपटारे के लिए विशेष कोष स्थापित

कराची के कंफ्यूशियस इंस्टीट्यूट की वैन पर हमले के निपटारे के लिए विशेष कोष स्थापित

Updated on: 01 May 2022, 11:05 PM

बीजिंग:

पाकिस्तान के कराची विश्वविद्यालय में स्थित कंफ्यूशियस इंस्टीट्यूट की एक वैन पर 26 अप्रैल को आत्मघाती आतंकी हमला हुआ था, जिसमें 3 चीनी शिक्षक मारे गए और एक अन्य चीनी टीचर घायल हुआ। इस हमले में कई पाकिस्तानी भी हताहत हुए हैं। 30 अप्रैल को कंफ्यूशियस इंस्टीट्यूट के ऑपरेटर चीनी अंतर्राष्ट्रीय चीनी भाषा शिक्षा फाउंडेशन ने विशेष कोष स्थापित करने की घोषणा की।

बताया जाता है कि 5 लाख युआन के कोष का इस्तेमाल हताहतों के परिजनों और परिवारों की सहायता में किया जाएगा। साथ ही, संबंधित मामलों को संभालने में कराची विश्वविद्यालय स्थित कंफ्यूशियस इंस्टीट्यूट का समर्थन किया जाएगा।

चीनी अंतर्राष्ट्रीय चीनी भाषा शिक्षा फाउंडेशन ने कहा कि अब बहुत से देसी-विदेशी व्यक्तियों और संगठनों ने दान देने की इच्छा जताई है। सभी दान विशेष कोष में शामिल किया जाएगा।

(साभार : चाइना मीडिया ग्रपु, पेइचिंग)

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.