नए केमिकल स्प्रे से बढ़ जाएगी गेहूं की पैदावार

यह स्प्रे रोथम्स्टेड इंस्टिट्यूट और ऑक्सफ़ोर्ड यूनिवर्सिटी ने मिलकर तैयार किया है। इसे टी6पी कहा जा रहा है।

author-image
ashish bhardwaj
एडिट
New Update
नए केमिकल स्प्रे से बढ़ जाएगी गेहूं की पैदावार

फाइल फोटो

ऑक्सफ़ोर्ड यूनिवर्सिटी के रिसर्चरों ने एक ऐसा सिंथेटिक मॉलिक्यूल बनाया है जिसके छिड़कने से गेहूं की पैदावार में बीस फीसदी तक की बढ़ोत्तरी की जा सकती है। यह स्प्रे रोथम्स्टेड इंस्टिट्यूट और ऑक्सफ़ोर्ड यूनिवर्सिटी ने मिलकर तैयार किया है। इसे टी6पी कहा जा रहा है। इसके लेप से गेहूं की फसल ज्यादा सुक्रोज इस्तेमाल करती है और इसके पैदावार में बढ़ोत्तरी होती है।

Advertisment

शोध में यह भी पाया गया है कि इस स्प्रे से फसल के सूखे से लड़ने की क्षमता भी बढ़ जाती है। हांलांकि इस स्प्रे को बंद प्रयोगशाला में आजमाया जा रहा है लेकिन वैज्ञानिकों को उम्मीद है कि यह स्प्रे खेतों में भी कारगर साबित होगी। ऑक्सफ़ोर्ड यूनिवर्सिटी के प्रोफ़ेसर बेन डेविस ने कहा है कि अभी यह स्प्रे सिर्फ गेहूं पर आजमाया गया लेकिन भविष्य में इसे अन्य फसलों के लिए भी इस्तेमाल में लाया जाएगा।

दुनिया का एक बड़ा हिस्सा खाद्य असुरक्षा से जूझ रहा है लेकिन इस खबर ने नई उम्मीदें जगाईं हैं। इस वक़्त दुनिया में करीब 795 मिलियन लोग कुपोषित हैं।

Source : News Nation Bureau

Wheat Crop Oxford University
      
Advertisment