ऑस्टेलिया की नई सरकार में 30 मंत्रियों को पद एवं गोपनियता की शपथ दिलाई गई।
समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, कैनबरा के गवर्नमेंट हाउस में गवर्नर जनरल डेविड हर्ले ने प्रधान मंत्री एंथोनी अल्बनीज के 30 सदस्यों को शपथ दिलाई गई है। इनमें 13 महिलाएं भी शामिल थी।
इन 30 में से 23 अल्बनीज के कैबिनेट के सदस्य होंगे जहां सरकार की प्रमुख नीतियों पर चर्चा होती है।
बुधवार की सुबह के समारोह ने इतिहास रच दिया, एड हुसिक और ऐनी अली ने ऑस्ट्रेलिया के पहले मुस्लिम संघीय मंत्रि के रूप में शपथ ली है। इसमें खास बात ये है कि, लिंडा बर्नी मूल ऑस्ट्रेलियाई मंत्री के रूप में सेवा करने वाली पहलीमहिला बन गईं।
अल्बानीज, डिप्टी पीएम रिचर्ड मार्लेस, विदेश मंत्री पेनी वोंग, जिम चाल्मर्स और वित्त मंत्री कैटी गैलाघर की एक कोर टीम को पहले 23 मई को शपथ दिलाई गई थी।
बुधवार को उन्हें फिर से शपथ दिलाई गई, जिसमें मार्लेस रोजगार से रक्षा विभाग में चले गए और गैलाघर ने लोक सेवा मंत्री के साथ महिला मंत्रालय की जिम्मेदारियां भी संभालीं।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS