/newsnation/media/post_attachments/images/2019/03/22/100-under-16-football-5-37.jpg)
फुटबॉल
मेम्फिस डिपाए के शानदार प्रदर्शन के दम पर नीदरलैंड्स ने यूईएफए यूरो 2020 क्वालीफाइंग के मैच में बेलारूस को 4-0 से कारारी शिकस्त दी. समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, फ्रेंच क्लब ओलम्पिक ल्योन के लिए खेलने वाले डिपाए ने दो गोल किए और दो असिस्ट भी दिए.अपने घरेलू मैदान पर खेलते हुए नीदरलैंड्स ने दमदार शुरुआत की और डिपाए ने पहले मिनट में ही गोल करके अपनी टीम को बढ़त दिला दी.
यह भी पढ़ें - Lok Sabha Election 2019 : जानिए बरेली को BJP का गढ़ बनाने वाले केंद्रीय श्रम मंत्री संतोष गंगवार के बारे में
पहले हाफ में मेजबान टीम अपने बढ़त को दोगुना करने में कामयाब रहा. 21वें मिनट में जीजी वाइनाल्डन ने छह गज के बॉक्स के अंदर से गोल दागा.नीदलैंड्स की टीम ने दूसरे हाफ में भी अटैकिंग फुटबाल खेली और उसे 55वें मिनट में पेनाल्टी मिला. डिपाए ने पेनाल्टी को गोल में बदलकर स्कोर 3-0 कर दिया.मैच समाप्त होने से पहले डिफेंडर वर्जिल वेन डाइक भी स्कोरशीट पर अपना नाम दर्ज कराने में सफल रहे. उन्होंने 86वें मिनट में मुकाबले का अंतिम गोल किया.
Source : IANS