नेपाली राष्ट्रपति ने दी विवादित नए नक्शे को मंजूरी, भारत का विरोध नहीं माना

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) के ऐतिहासिक रोटी-बेटी के संबंधों का हवाला देने के बावजूद चीन (China) की गोद में खेल रहे नेपाल के विवादित नक्शे को गुरुवार को ही राष्ट्रपति विद्या देवी भंडारी ने मंजूरी प्रदान कर दी.

author-image
Nihar Saxena
New Update
Nepalese President

नेपाल की राष्ट्रपति ने दी विवादास्पद बिल को मंजूरी.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) के ऐतिहासिक रोटी-बेटी के संबंधों का हवाला देने के बावजूद चीन (China) की गोद में खेल रहे नेपाल के विवादित नक्शे को गुरुवार को ही राष्ट्रपति विद्या देवी भंडारी ने मंजूरी प्रदान कर दी. इसके पहले गुरुवार को ही नेपाल (Nepal) के उच्च सदन ने संविधान संशोधन विधेयक को बहुमत से पारित कर दिया था. अब नए कानून के तहत नेपाल उत्तराखंड पर भारतीय इलाकों में अपना वैधानिक दावा कर रहा है. हालांकि भारत पहले ही कह चुका है कि नेपाल-भारत को सभी तरह के विवाद को सुलझाने के लिए बातचीत के मंच पर आना ही होगा. भारत शुरुआत से ही नेपाल के इस एकतरफा कार्रवाई को बिना किसी ऐतिहासिक सााक्ष्य के एकतरफा कार्रवाई बताया आया है.

Advertisment

यह भी पढ़ेंः ड्रैगन की घेराबंदी शुरू की पीएम मोदी सरकार ने, हिमाचल में चीन सीमा पर सतर्कता बढ़ाई गई

नक्शे को आज ही उच्च सदन ने दी थी मंजूरी
नेपाल की संसद के उच्‍च सदन नेशनल असेंबली ने देश के विवादित राजनीतिक नक्शे को मंजूरी देने के दौरान सत्‍ताधारी नेपाल कम्‍युनिस्‍ट पार्टी ने भारत पर जमीन को अवैध रूप से कब्जा करने का आरोप लगाया. संसदीय दल के नेता दीनानाथ शर्मा ने कहा कि भारत ने लिपुलेख, कालापानी और लिम्पियाधुरा पर अवैध रूप से कब्‍जा क‍िया है और उसे नेपाली जमीन को लौटा देना चाहिए.

यह भी पढ़ेंः 'राहुल गांधीजी... सीमा पर निहत्थे नहीं होते जवान', जानें हिंसक संघर्ष के बाद भी क्यों नहीं करते फायरिंग

दोनों सदनों में विरोध में एक भी वोट नहीं
नेपाल के नए नक्‍शे के समर्थन में नेशनल असेंबली में 57 वोट पड़े और विरोध में किसी ने वोट नहीं डाला. इस तरह से यह विधेयक सर्वसम्‍मति से उच्च सदन से पारित हो गया. वोटिंग के दौरान संसद में विपक्षी नेपाली कांग्रेस और जनता समाजवादी पार्टी- नेपाल ने संविधान की तीसरी अनुसूची में संशोधन से संबंधित सरकार के विधेयक का समर्थन किया. बता दें कि नेपाल की निचली सदन पहले ही इस बिल को पूर्ण बहुमत से मंजूरी दे चुकी है. वहां भी विरोध में एक भी वोट नहीं पड़ा था.

Source : News Nation Bureau

Indian Territories nepal Map KP Sharma Oli PM Narendra Modi
      
Advertisment