नेपाली पीएम ने की संसद भंग करने की सिफारिश, गहराया राजनीतिक संकट

नेपाल के संविधान में संसद भंग करने का प्रावधान ही मौजूद नहीं है. इसके बावजूद ओली सरकार ने नेपाल की संसद को भंग करने की सिफारिश की है.

नेपाल के संविधान में संसद भंग करने का प्रावधान ही मौजूद नहीं है. इसके बावजूद ओली सरकार ने नेपाल की संसद को भंग करने की सिफारिश की है.

author-image
Nihar Saxena
एडिट
New Update
KP Sharma Oli

कुर्सी बचाने के लिए संविधान विरुद्ध जाने को भी तैयार है ओली.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

चीन की मदद से अपनी कुर्सी बचाते आ रहे नेपाल के पीएम केपी शर्मा ओली ने संविधान के खिलाफ जाते हुए संसद भंग करने की सिफारिश कर दी. रविवार सुबह आनन-फानन बुलाई गई कैबिनेट बैठक में गिने-चुने सांसदों के बीच प्रस्ताव पारित कराने के बाद पीएम ओली खुद राष्ट्रपति विद्या देवी भंडारी के पास संसद भंग करने का प्रस्ताव लेकर पहुंचे. गौरतलब है कि ओली के इस फैसले का विरोध उनकी ही पार्टी कर रही है. ओली के इस कदम से नेपाल में एक बार फिर सियासी संग्राम बढ़ता नजर आ रहा है. 

Advertisment

पार्टी ही उतरी विरोध में
नेपाली पीएम ओली के इस संविधान विरुद्ध कदम का विरोध उनकी ही पार्टी में हो रहा है. सत्तारूढ़ नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी के प्रवक्ता नारायणकाजी श्रेष्ठ ने इसे संविधान विरुद्ध बताया है. उन्होंने कहा कि जल्दबाजी में रविवार सुबह अचानक बुलाई गई कैबिनेट की बैठक में तमाम मंत्री नहीं पहुंचे थे. यह निर्णय लोकतांत्रिक नियमों के विरुद्ध है और यह देश को पीछे ले जाना वाला कदम साबित होगा. सबसे बड़ी बात इसे अदालत में आसानी से चुनौती दी जा सकती है. 

गहराया राजनीतिक संकट
जाहिर है पीएम ओली के इस कदम से नेपाल में एक बार फिर सियासी संग्राम बढ़ता नजर आ रहा है. पार्टी के अंदर से ही विरोध झेल रहे ओली यह तथ्य सिरे से नजरअंदाज कर गए हैं कि नेपाल के संविधान में ही सदन को भंग करने का कोई प्रावधान नहीं है. ऐसे में अन्य राजनीतिक दल सरकार के इस फैसले को अदालत में भी चुनौती दे सकते हैं. देखने वाली बात यह होगी कि क्या नेपाल की राष्ट्रपति ओली सरकार के इस असवैंधानिक सलाह पर क्या फैसला लेती हैं.

ओली पर था अध्यादेश वापस लेने का दबाव
ओली की कैबिनेट में ऊर्जा मंत्री बरशमैन पुन ने बताया कि रविवार की कैबिनेट की बैठक में संसद को भंग करने के लिए राष्ट्रपति को सिफारिश भेजने का फैसला किया गया है. बता दें कि ओली पर संवैधानिक परिषद अधिनियम से संबंधित एक अध्यादेश को वापस लेने का दबाव था. मंगलवार को जारी इस अध्यादेश को राष्ट्रपति बिद्या देवी भंडारी ने भी मंजूरी दे दी थी.

Source : News Nation Bureau

भारत चीन केपी शर्मा ओली Pushp Kamal Dahal Prachand संसद भंग China Favour सिफारिश राजनीतिक संकट Nepal Political Crisis Nepal PM KP Sharma Oli Dissolve Parliament नेपाल पीएम
Advertisment