Advertisment

नेपाल में विमान का ATC से संपर्क टूटा, 4 भारतीयों समेत 22 लोग सवार

एयरपोर्ट के अधिकारियों के मुताबिक मस्तंग जिले के ऊपर से विमान को धौलागिरी पर्वत की ओर डायवर्ट होते देखा गया. विमान में कुल 22 लोग सवार हैं, जिनमें 19 यात्री हैं. सवार यात्रियों में चार भारतीय, तीन जापानी और शेष नेपाल के नागरिक हैं. 

author-image
Nihar Saxena
एडिट
New Update
Plane

विमान ने पोखरा से सुबह 9.55 पर भरी थी उड़ान.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

पोखरा से जोमसोम के लिए निकले तारा एयर के विमान का एटीएस से संपर्क टूट गया है. विमान ने रविवार सुबह 9.55 पर उड़ान भरी थी और पिछले आधे घंटे से विमान का एटीसी से कोई संपर्क नहीं हो पाया है. एटीसी के मुताबिक 10:35 तक विमान का संपर्क बना हुआ था. विमान के बारे में पता लगाने के लिए फिस्टेल के हेलीकॉप्टर को भेजा गया है. तारा एयर के अनुसार विमान में 22 यात्री सवार थे. विमान के पायलट कैप्टन प्रभाकर प्रसाद घिमिरे, को-पायलट इतासा पोखरेल और एयर होस्टेस कास्मी थापा हैं. 

मौसम खराब होने की वजह से भेजा गया हेलीकॉप्टर भी विमान का पता नहीं लगा सका. इसके बाद नेपाल सेना के जवानों को उस तरफ भेजा गया है. घंटों बीत जाने के बाद भी विमान से संपर्क नहीं होने की स्थिति में माना जा रहा है कि तारा एयर के इस ट्विन इंजन विमान के साथ कोई हादसा पेश आ चुका है. नेपाल में भारतीय दूतावास ने भी एक आपात नंबर जारी कर दिया है. साथ ही वह विमान में मौजूद चार भारतियों के परिवार वालों के संपर्क में भी है. 

ये दो इंजन वाला विमान था, जिसे मस्तगं जिले के ऊपर आसमान में देखा गया था. एयरपोर्ट के अधिकारियों के मुताबिक मस्तंग जिले के ऊपर से विमान को धौलागिरी पर्वत की ओर डायवर्ट होते देखा गया. विमान में कुल 22 लोग सवार हैं, जिनमें 19 यात्री हैं. सवार यात्रियों में चार भारतीय, तीन जापानी और शेष नेपाल के नागरिक हैं. इन यात्रियों के अलावा विमान में चालक दल के तीन सदस्य भी हैं.

Source : News Nation Bureau

Missing Tara Air Jomsom nepal Nepal Plane Missing नेपाल एटीसी विमान लापता ATC तारा एयर
Advertisment
Advertisment
Advertisment