पाक पड़ा अलग-थलग, नेपाल ने कहा- SAARC देश आतंकवाद रोकने के लिए एकजुट हों

नेपाल ने सार्क समिट के स्थगन के लिए आतंकवाद को ज़िम्मेदार ठहराया है। नेपाल ने आधिकारिक बयान में कहा है कि उसने मेजबान देश पाकिस्तान को 19वें सार्क समिट के स्थगन की जानकारी दी है।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
पाक पड़ा अलग-थलग, नेपाल ने कहा- SAARC देश आतंकवाद रोकने के लिए एकजुट हों

नेपाल ने सार्क समिट के स्थगन के लिए आतंकवाद को ज़िम्मेदार ठहराया है। नेपाल ने आधिकारिक बयान में कहा है कि उसने मेजबान देश पाकिस्तान को 19वें सार्क समिट के स्थगन की जानकारी दी है।

Advertisment

नेपाल कि तरफ से कहा गया कि 'सार्क सदस्य के तौर पर हर देश की ज़िम्मेदारी है कि वे ये सुनिश्चित करें कि उनकी ज़मीन का इस्तेमाल आतंकवादियों द्वारा सीमापार आतंकवाद के लिए न हो ' । नेपाल ने उरी में हुए हमले की भी कड़ी निंदा की है, जिसमें 19 भारतीय जवान शहीद हो गए।

पड़ोसी देश नेपाल ने जम्मू-कश्मीर के उरी में हुए आतंकी हमले की भी निंदा की है। आपको बता दें कि उरी हमले में 19 भारतीय जवान शहीद हो गए थे।

नेपाल ने कहा कि फिलहाल सार्क के अध्यक्ष देश के तौर पर वो महसूस कर रहा है कि परिस्थिति अनुकूल नहीं है। हालांकि आने वाले समय में उसने सार्क के सदस्य देशों के साथ वो विचार-विमर्श करने की बात कही।

नेपाल द्वारा लिए गए इस फैसले के बाद सार्क देशों में अब पाकिस्तान अकेला रह गया है। भारत समेत अफ़ग़ानिस्तान, भूटान ,बांग्लादेश, श्रीलंका, मालदीव और अब नेपाल ने सार्क सम्मेलन का बहिष्कार किया है।

Source : News Nation Bureau

nepal pakistan SAARC
      
Advertisment