चीनी इंटरनेट का नेपाल ने शुरू किया इस्तेमाल, भारत पर निर्भरता खत्म

भारत के बाद अब नेपाल ने चीन से भी इंटरनेट की सुविधा ली है। शुक्रवार से हिमालय पर्वत पर बिछी चीन की ऑप्टिकल फाइबर के जरिए नेपाल ने अपने कुछ जगहों पर इंटरनेट सुविधा मुहैया कराई है।

author-image
Narendra Hazari
एडिट
New Update
चीनी इंटरनेट का नेपाल ने शुरू किया इस्तेमाल, भारत पर निर्भरता खत्म

नेपाल और चीन (प्रतीकात्मक तस्वीर)

भारत के बाद अब नेपाल ने चीन से भी इंटरनेट की सुविधा ली है। शुक्रवार से हिमालय पर्वत पर बिछी चीन की ऑप्टिकल फाइबर के जरिए नेपाल ने अपने कुछ जगहों पर इंटरनेट सुविधा मुहैया कराई है।

Advertisment

यह कदम इसलिए अहम है क्योंकि इस नए इंटरनेट प्रोवाइडर के जरिए अब नेपाल की भारत पर इंटरनेट की निर्भरता खत्म हो गई है।

जानकारी के मुताबिक रसुवागढ़ी सीमा के माध्यम से चीनी फाइर लिंक द्वारा मिलने वाली इंटरनेट की प्रारंभिक स्पीड 1.5 गीगाबाइट प्रति सेकंड (जीबीपीएस) होगी, यह भारत से मिलने वाली स्पीड से कम है।

और पढ़ें: अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के नस्लभेदी टिप्पणी पर भड़का संयुक्त राष्ट्र संघ

भारत इससे पहले बीरतनगर, भैरहवा और बीरगंज के माध्यम से नेपाल के लिए 34 जीबीपीएस की स्पीड मुहैया कर रहा है। अधिकारियों के मुताबिक हिमालय पर्वतों में चीन के ऑप्टिकल फाइबर लिंक का वाणिज्यिक परिचालन शुरू हो गया है।

शुक्रवार को एक कार्यक्रम के दौरान नेपाल के सूचना एवं संचार मंत्री मोहन बहादुर बासनेत ने नेपाल-चीन सीमा पर ऑप्टिकल फाइबर लिंक का उद्घाटन किया है।

साल 2016 में सरकारी कंपनी नेपाल टेलीकॉम ने चाइना की सरकारी कंपनी चाइना टेलीकम्यूनिकेशन के साथ एक एमओयू पर हस्ताक्षर किए थे।

और पढ़ें: अमेरिका ने जारी की एडवाइज़री, नागरिकों को रूस जाने से किया मना

Source : News Nation Bureau

Chinese Internet Nepal INDIA nepal china monopoly ends Internet Nepal Monopoly
      
Advertisment