नेपाल ने संयुक्त राष्ट्र विकास सहायता प्रारूप पर हस्ताक्षर किए

नेपाल सरकार ने 2018-2022 के लिए संयुक्त राष्ट्र विकास सहायता प्रारूप (यूएनडीएएफ) पर हस्ताक्षर कर दिए हैं।

नेपाल सरकार ने 2018-2022 के लिए संयुक्त राष्ट्र विकास सहायता प्रारूप (यूएनडीएएफ) पर हस्ताक्षर कर दिए हैं।

author-image
vinita singh
एडिट
New Update
नेपाल ने संयुक्त राष्ट्र विकास सहायता प्रारूप पर हस्ताक्षर किए

स्वर्णिम वागले और वलेरी जुलियांद यूएनडीएएफ पर हस्ताक्षर करते हुए

नेपाल सरकार ने 2018-2022 के लिए संयुक्त राष्ट्र विकास सहायता प्रारूप (यूएनडीएएफ) पर हस्ताक्षर कर दिए हैं। इस प्रारूप में अगले पांच सालों के लिए विकास रणनीति तैयार की गई है।

Advertisment

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, यह समझौता शुक्रवार को सरकार के योजना निकाय, राष्ट्रीय योजना आयोग और संयुक्त राष्ट्र की टीम के बीच नेपाल में हुआ।

संयुक्त राष्ट्र की टीम ने एक बयान में कहा कि 63.5 लाख डॉलर के पैकेज में संयुक्त राष्ट्र की 26 अलग-अलग एजेंसियां शामिल हैं, जिनका लक्ष्य नेपाल के चार क्षेत्रों- आर्थिक विकास, सामाजिक विकास, जलवायु परिवर्तन अनुकूलन और आपदा जोखिम कम करने में मदद करना है।

नेपाल ने आशा व्यक्त की है कि यह सहायता प्रारूप सतत विकास के 2030 के एजेंडे को हासिल करने में मददगार होगा।

राष्ट्रीय योजना आयोग के अध्यक्ष स्वर्णिम वागले ने कहा, 'हमें काफी खुशी है कि हम इस प्रारूप पर संयुक्त राष्ट्र के साथ हस्ताक्षर कर रहे हैं। यह नेपाल सरकार द्वारा निर्धारित हमारी राष्ट्रीय प्राथमिकताओं के अनुरूप है।'

हस्ताक्षर के मौके पर संयुक्त राष्ट्र के रेजीडेंट कोऑर्डिनेटर वलेरी जुलियांद ने कहा कि यूएनडीएएफ ने दिखाया है कि जब वैश्विक संगठन एजेंसियां और शासनादेश साथ मिलकर काम करता है तो बहुत कुछ हासिल कर सकता है।

और पढ़ें: भारत-नेपाल के बीच 8 समझौतों पर सहमति, पीएम मोदी ने दिया बाढ़ में मदद करने का आश्वासन

Source : IANS

nepal UN UNDAF
      
Advertisment