/newsnation/media/post_attachments/images/2023/04/19/ram-chandra-poudel-63.jpg)
Nepal President Ramchandra Poudel( Photo Credit : File)
Nepal: नेपाल के राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. दरअसल उनकी सेहत में सुधार देखने को नहीं मिल रहा है. यही वजह है कि उन्हें अब काठमांडु से सीधे भारत लाया जा रहा है. डॉक्टरों ने उन्हें दिल्ली स्थित एम्स रेफर किया है. हालांकि इससे पहले भी नेपाल के राष्ट्रपति नेपाल के महाराजगंज की जानामानी त्रिभुवन यूनिवर्सिटी टीचिंग हॉस्पिटल में इलाज करवा रहे थे, लेकिन उनकी सेहत में ज्यादा सुधार देखने को नहीं मिल रहा था. बता दें रामचंद्र पौडेल पिछले लंबे समय से फेफड़ों के संक्रमण से परेशान हैं.
राष्ट्रपति के सलाहकार किरन पोखरेल की ओर से ये जानकारी साझा की गई है. इसके मुताबिक बुधवार को ही राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल को राजधानी दिल्ली स्थिति एम्स लाया जा सकता है. उन्होंने ये भी बताया कि, राष्ट्रपति को बकायदा एयर एंबुलेंस के जरिए भारत लाया जाएगा.
यह भी पढ़ें - Burkina Faso में दो जिहादी हमलों में 42 मरे, 70 आतंकी भी ढेर
पेट दर्द की भी शिकायत
मिली जानकारी के मुताबिक नेपाल के राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल को फेफड़ों के संक्रमण के साथ-साथ पेट दर्ज की भी शिकायत है. इसके साथ ही उनके ऑक्सीजन का स्तर भी लगातार गिर रहा था. ऐसे में डॉक्टरों ने उन्हें दिल्ली एम्स के लिए रेफर किया है.
कई लोगों ने की मुलाकात
राष्ट्रपति पौडेल की तबीयत जानने के लिए कई बड़े लोगों ने उनसे मुलाकात भी की. इसमें प्रमुख रूप से नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्पकमल दहल प्रचंड भी शामिल हैं. प्रचंड खुद अस्पताल जाकर राष्ट्रपति पौडेल से मिले और उनका हाल जाना.
यह भी पढ़ें - Pakistan भिखारियों की तरह बर्ताव करने के लिए नहीं बना... शहबाज का छलका दर्द
बता दें कि नेपाल के प्रेसिडेंट को अप्रैल की शुरुआत पेट दर्द की शिकायत के बाद ही अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इसके बाद से ही लगातार उनका उपचार चल रहा था, लेकिन हालत में ज्यादा सुधार ना होने की वजह से अब उन्हें भारत लाया जा रहा है.
HIGHLIGHTS
- नेपाल के राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल की बिगड़ी तबीयत
- फेफड़ों में संक्रमण और पेट दर्द की शिकायत
- अब काठमांडु से लाया जा रहा दिल्ली एम्स