Advertisment

Nepal: पीएम पुष्प कमल दहल प्रचंड 20 मार्च को साबित करेंगे बहुमत, सरकार रहेगी?

Nepal PM Prachand Dahaal Kamal : नेपाल की राजनीति में जारी अस्थिरता पर 20 मार्च को लगाम लग सकती है. प्रधानमंत्री पुष्प दहल कमल 'प्रचंड' ( Nepal Prime Minister Pushpa Kamal Dahal 'Prachanda' ) फ्लोर टेस्ट में बहुमत साबित करेंगे.

author-image
Shravan Shukla
New Update
Prachand Dahaal Kamal

Prachand Dahaal Kamal ( Photo Credit : File)

Advertisment

Nepal PM Prachand Dahaal Kamal : नेपाल की राजनीति में जारी अस्थिरता पर 20 मार्च को लगाम लग सकती है. प्रधानमंत्री पुष्प दहल कमल 'प्रचंड' ( Nepal Prime Minister Pushpa Kamal Dahal 'Prachanda' ) फ्लोर टेस्ट में बहुमत साबित करेंगे. नेपाल के पार्लियामेंट सचिवालय ने इस बात की जानकारी दी है. नेपाल के सचिवालय के प्रवक्ता एक राम गिरी ने बताया कि 20 मार्च को फ्लोर टेस्ट के लिए दिन तय हो चुका है. इसी दिन सरकार की स्थिरता का पता चल जाएगा. 

तीन महीने में दूसरा फ्लोर टेस्ट

पुष्प दहल प्रचंड की सरकार के लिए तीन महीने में ये दूसरा मौका है, जब वो फ्लोर टेस्ट का सामना करेगी. क्योंकि अब उनकी सरकार से सीपीएन-यूएमएल ने 27 फरवरी को अपना समर्थन वापस ले लिया, जिसके बाद अब इस फ्लोर टेस्ट की नौबत आई है. प्रचंड की सरकार में शामिल रही राष्ट्रीय प्रजातंत्र पार्टी ने भी उससे समर्थन वापस ले लिया है. नेपाल के संविधान के आर्टिकल 100 के क्लॉज 2 के मुताबिक, अगर सरकार से कोई भी दल समर्थन वापस लेता है, तो सरकार को फ्लोर टेस्ट का सामना करना पड़ता है. 

ये भी पढ़ें : केंद्र की 70,500 करोड़ के रक्षा प्रस्तावों को मंजूरी, खरीदी जाएंगी होवित्जर, ब्राह्मोस

एक महीने के अंदर फ्लोर टेस्ट का करना पड़ता है सामना

इस नियम के मुताबिक, एक महीने के अंदर ही किसी दल के समर्थन वापस लेने की सूरत में फ्लोर टेस्ट का सामना करना पड़ता है. ऐसे में प्रचंड के पास 26 मार्च तक का समय है. दरअसल, प्रचंड की सरकार को राष्ट्रीय स्वतंत्र पार्टी ने बाहर से समर्थन देने की घोषणा की है. बता दें कि 10 जनवरी को पिछले फ्लोर टेस्ट में प्रचंड को 99 फीसदी सांसदों का समर्थन मिला था. उनके समर्थन में 268 सांसदों ने वोट दिया था.

HIGHLIGHTS

  • प्रचंड 20 मार्च को करेंगे बहुमत साबित
  • फ्लोर टेस्ट में अपनी सरकार बचा पाएंगे?
  • कई दल बदल चुके हैं अपनी निष्ठा
UML प्रचंड Nepal PM CPN Nepal Prime Minister Nepal Parliament नेपाल Parliament Secretariat नेपाल की खबर पुष्प कमल दहल Pushpa Kamal Dahal नेपाल की राजनीति
Advertisment
Advertisment
Advertisment