Advertisment

नेपाल ने चीन बॉर्डर पर भारत की मदद से बनाया ब्रिज

नेपाल में रविवार को एक ब्रिज का उद्घाटन किया गया है। इस ब्रिज की खासियत है कि यह नेपाल ने भारत की मदद से चीन की बॉर्डर पर बनाया है।

author-image
Narendra Hazari
एडिट
New Update
नेपाल ने चीन बॉर्डर पर भारत की मदद से बनाया ब्रिज

नदी पर बना ब्रिज (प्रतीकात्मक फोटो)

Advertisment

नेपाल में रविवार को एक ब्रिज का उद्घाटन किया गया है। इस ब्रिज की खासियत है कि यह नेपाल ने भारत की मदद से चीन की बॉर्डर पर बनाया है।

इस ब्रिज को बनाने के लिए भारत ने नेपाल को 4,30,626 यूएसडी दिए थे। इस ब्रिज को चीन बॉर्डर पर कालीगंडकी नदी पर बनाया गया है। इस ब्रिज को मस्टैंग जिले के जैमसन एरिया में बनाया गया है।

यह ब्रिज न केवल मस्टैंग के लोगों के लिए इस जगह की कनेक्टिविटी बढ़ाता है बल्कि यह उन तीर्थयात्रियों के लिए भी बहुत फायदेमंद साबित होगा जो मुक्तिनाथ मंदिर घूमने जाते हैं। यह बात भारतीय दूतावास काठमांडू ने एक स्टेटमेंट में कही।

और पढ़ें: हिमाचल चुनाव प्रचार में पीएम बोले, 'कांग्रेस की एक ही पहचान है करप्शन'

इस ब्रिज का उद्घाटन नेपाल में भारतीय राजदूत मंजीव सिंह पुरी ने किया। भारत ने 44.5 मिलियन नेपाली करेंसी (2.7 करोड़ भारती रुपये) की मदद इस ब्रिज के निर्माण में की थी। यह दोनों देशों के एक जॉइंट इकोनोमिक कॉरपोरेशन प्रोग्राम (INEC) के तहत बनाया गया है।

बता दें कि आईएनईसी प्रोग्राम के तहत नेपाल में कुल 554 बड़े और छोटे डेवलपमेंट प्रोजेक्टस तैयार किए जाने हैं। ये शिक्षा, स्वास्थ्य और बुनियादी ढांचे तैयार करने के लिए किया जा रहा है।

और पढ़ें: पीएम मोदी का कांग्रेस पर निशाना, कहा- वो कभी भ्रष्टाचार से अलग नहीं हो सकते

Source : News Nation Bureau

bridge INDIA nepal China border built
Advertisment
Advertisment
Advertisment