logo-image

नेपाल में दो दशक बाद हो रहे हैं निकाय चुनाव, वोटिंग शुरू

निकाय चुनाव इसलिए भी खास है क्योंकि 1997 के बाद पहली बार यह हो रहा है।

Updated on: 14 May 2017, 10:04 AM

highlights

  • नेपाल में दो दशक बाद हो रहे हैं निकाय चुनाव
  • 1997 के बाद पहली बार हो रहा है यह निकाय चुनाव

नई दिल्ली:

नेपाल में स्‍थानीय स्‍तर का चुनाव शुरू हो गया है। यह चुनाव सितंबर 2015 में संविधान लागू किए जाने के बाद यहां पहली बार हो रहा है। निकाय चुनाव इसलिए भी खास है क्योंकि 1997 के बाद पहली बार यह हो रहा है।

इस चुनाव का मधेशियों ने बहिष्कार किया है। मधेशियो का कहना है कि संविधान निर्माण में उनकी अनदेखी की गई है। वहीं नेपाल सरकार किसी भी कीमत पर शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराना चाहती है।

मधेशी मोर्चा के द्वारा निकाय चुनाव का विरोध किया जा रहा है। नेपाल में निकाय चुनाव 14 मई एवं 14 जून को दो चरणों में होगा। इस चुनाव में 1 करोड 40 लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

इसे भी पढ़ेंः वन बेल्ट वन रोड प्रोजेक्ट पर अलग-थलग पड़ा भारत, शिखर बैठक का किया बहिष्कार

नए संविधान के विरोध में यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट ने नेपाल में 14 मई को होने वाले निकाय चुनाव का बहिष्कार करने का फैसला लिया है।

आईपीएल की सभी खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें