नेपाल कोर्ट ने मांगा भारत का मैप, जानें क्या है वजह

भारत-नेपाल (India-Nepal) के बीच कालेपानी के मुद्दे ने एक बार फिर से तूल पकड़ता नजर आ रहा है.

author-image
Vikas Kumar
New Update
नेपाल कोर्ट ने मांगा भारत का मैप, जानें क्या है वजह

नेपाल कोर्ट ने मांगा भारत का मैप, जानें क्या है वजह( Photo Credit : फाइल फोटो)

भारत-नेपाल (India-Nepal) के बीच कालेपानी के मुद्दे ने एक बार फिर से तूल पकड़ता नजर आ रहा है. नेपाल की सर्वोच्च अदालत ने वहां की सरकार से कहा है कि वह 1816 में सुगौली संधि के दौरान भारत को दिए गए देश के मूल नक्शे को 15 दिनों के अंदर उसे उपलब्ध कराए. अदालत ने यह आदेश उस याचिका पर दी है जिसमें उससे नेपाल के भू भाग की सुरक्षा के लिए हस्तक्षेप करने को कहा गया है. न्यायमूर्ति हरि प्रसाद फुयाल ने एक वरिष्ठ अधिवक्ता की ओर से दायर जनहित याचिाक सरकार से नक्शे की मांग की.

Advertisment

अधिवक्ताओं ने सुप्रीम कोर्ट से अनुरोध किया था कि वह सरकार को आदेश दे कि वह नेपाली क्षेत्र की सुरक्षा के लिए राजनीतिक व कूटनीतिक प्रयास शुरू करे. इस बीच सीमा विवाद मामले पर नेपाल ने जनवरी मध्य तक भारत के साथ विदेश सचिव स्तर की वार्ता का प्रस्ताव रखा है.

यह भी पढ़ें: 'कासिम सुलेमानी की मौत का प्रचंड बदला लिया जाएगा', ईरान के सर्वोच्‍च नेता खामेनेई ने लिया संकल्प

भारत ने बीते साल नया राजनीतिक मानचित्र जारी किया था. जम्मू कश्मीर के पुनर्गठन के बाद भारत के ने पिछले साल नवंबर में एक नया राजनीतिक मानचित्र जारी किया था. इस पर नेपाल सरकार ने आपत्ति जताते हुए लिम्पियाधुरा, लिपुलेक और कालापानी क्षेत्रों पर अपना दावा जताया था.

यह भी पढ़ें: इलाहाबाद विश्वविद्यालय के कुलपति का इस्तीफा HRD मंत्रालय ने स्वीकार किया
इसी के साथ ही साथ आदेश ने यह आदेश सोमवार को दिया था. लेकिन इसका खुलासा बुधवार को हुआ. पीठ ने सरकार से कहा कि वह सुगौली संधि के समय का नेपाल का मानचित्र 15 दिनों के भीतर मुहैया कराए. इसके साथ ही लिखित जवाब भई दे.

वहीं 1860 में भारत और नेपाल के बीच हुई सीमा संधि से संबंधित नक्शा भी अदालत में उपलब्ध कराने को कहा गया है. इसी के साथ ही साथ ये भी निर्देश दिया गया है कि अगर इस नक्शे में कोई संशोधन किया गया है तो उसका भी विवरण दें.

HIGHLIGHTS

  • भारत-नेपाल (India-Nepal) के बीच कालेपानी के मुद्दे ने एक बार फिर से तूल पकड़ता नजर आ रहा है.
  • अदालत ने यह आदेश उस याचिका पर दी है जिसमें उससे नेपाल के भू भाग की सुरक्षा के लिए हस्तक्षेप करने को कहा गया है.
  • भारत ने बीते साल नया राजनीतिक मानचित्र जारी किया था. 

Source : News Nation Bureau

NEPal court Indian Map World News nepal Kalapani
      
Advertisment