म्यांमार के राखाइन में जारी भारी हिंसा की वजह से करीब 60,000 रोहिंग्या मुसलमानों को अपना घर छोड़कर देश से भागने के लिए मजबूर होना पड़ा है।
संयुक्त राष्ट्र की रिफ्यूजी एजेंसी की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक करीब 60,000 रोहिंग्या मुसलमानों को पिछले 8 दिनों के दौरान म्यामांर से बाहर जाने के लिए मजबूर होना पड़ा है।
यूएनएचसीआर के प्रवक्ता विवियन टैन ने बताया, 'कई एजेंसियों की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक यह संख्या 58,600 हो चुकी है।'
राखाइन राज्य में रोहिंग्या विद्रोहियों ने सुरक्षाबलों पर हमले किए जिसके बाद से सुरक्षाबल और विद्रोहियों के बीच हिंसा जारी है। इसके बाद से ही रोहिंग्या मुसलमानों को पलायन के लिए मजबूर होना पड़ा है।
HIGHLIGHTS
- राखाइन में जारी भारी हिंसा की वजह से करीब 60,000 रोहिंग्या मुसलमानों को अपना घर छोड़कर देश से भागने के लिए मजबूर होना पड़ा है
- UN के मुताबिक करीब 60,000 रोहिंग्या मुसलमानों को पिछले 8 दिनों के दौरान म्यामांर से बाहर जाने के लिए मजबूर होना पड़ा है
Source : News Nation Bureau