पाकिस्तान : नवाज जमानत के लिए सर्वोच्च न्यायालय पहुंचे

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने भ्रष्टाचार मामले में इस्लामाबाद उच्च न्यायालय (आईएचसी) द्वारा जमानत खारिज किए जाने के फैसले के खिलाफ शुक्रवार को सर्वोच्च न्यायालय में अर्जी दायर की.

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने भ्रष्टाचार मामले में इस्लामाबाद उच्च न्यायालय (आईएचसी) द्वारा जमानत खारिज किए जाने के फैसले के खिलाफ शुक्रवार को सर्वोच्च न्यायालय में अर्जी दायर की.

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
पाकिस्तान : नवाज जमानत के लिए सर्वोच्च न्यायालय पहुंचे

पाकिस्तान के पूर्व पीएम नवाज शरीफ (फाइल फोटो)

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने भ्रष्टाचार मामले में इस्लामाबाद उच्च न्यायालय (आईएचसी) द्वारा जमानत खारिज किए जाने के फैसले के खिलाफ शुक्रवार को सर्वोच्च न्यायालय में अर्जी दायर की. नवाज को भ्रष्टाचार रोधी अदालत ने अल-अजीजिया स्टील मिल्स मामले में विदेश में एक स्टील फैक्ट्री के स्वामित्व को लेकर 24 दिसंबर को सात साल कैद की सजा सुनाई थी.

Advertisment

इस फैक्ट्री के स्वामित्व का नवाज ने खुलासा नहीं किया था. आईएचसी ने 25 फरवरी को पाकिस्तान मुस्लिम लीग (नवाज) के नेता की जमानत याचिका खारिज कर दी थी.

इसे भी पढ़ें: बढ़ता जा रहा है आतंकवाद का दायरा और खतरे में डाल रहा पूरे विश्‍व को, OIC की बैठक में बोलीं सुषमा स्‍वराज

शरीफ के वकील ख्वाजा हारिस ने शुक्रवार को एक याचिका दाखिल की और आईएचसी के फैसले को अमान्य करने की मांग की.

भ्रष्टाचार रोधी अदालत के न्यायाधीश ने बीते साल शरीफ पर भारी जुर्माना लगाया था. अदालत ने कहा कि अल-अजीजिया स्टील मिल्स तीन बार प्रधानमंत्री रहे नवाज शरीफ से संबंधित है और वह बताने में असमर्थ रहे कि किस तरह से परियोजना को फंड दिया गया.

Source : IANS

Supreme Court pakistan Nawaz Sharif फेसबुक scam IHC
      
Advertisment