नवाज शरीफ ने भारतीयों फिल्मों को पाकिस्तान में दिखाने की मंजूरी दी

सर्जिकल स्ट्राइक के बाद से पाकिस्तानी फिल्म वितरकों, एसोसिएशन ने भारतीय फिल्मों की स्क्रीनिंग पर प्रतिबंध लगा दिया था।

सर्जिकल स्ट्राइक के बाद से पाकिस्तानी फिल्म वितरकों, एसोसिएशन ने भारतीय फिल्मों की स्क्रीनिंग पर प्रतिबंध लगा दिया था।

author-image
sunita mishra
एडिट
New Update
नवाज शरीफ ने भारतीयों फिल्मों को पाकिस्तान में दिखाने की मंजूरी दी

पाकिस्तान की सूचना और प्रसारण मंत्रालय की एक अधिसूचना

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने मंगलवार को अपने देश की मौजूदा नीति को जारी रखते हुए सभी सिनेमाघरों में भारतीय फिल्मों सहित 'सभी अंतरराष्ट्रीय फिल्में दिखाने की मंजूरी दे दी है। सर्जिकल स्ट्राइक के बाद से पाकिस्तानी फिल्म वितरकों, एसोसिएशन ने भारतीय फिल्मों की स्क्रीनिंग पर प्रतिबंध लगा दिया था।

Advertisment

पाकिस्तान की सूचना और प्रसारण मंत्रालय की एक अधिसूचना में कहा गया है कि भारतीय फिल्मों को दिखानों के लिए सूचना और प्रसारण डिवीजन के लिए एक अनुरोध प्रस्तुत करना होगा। इसके साथ ही संबंधित विभाग एक प्रतिलिपि बनाकर आयात नीति 2016 के तहत वाणिज्य मंत्रालय से लाइसेंस जारी करने के लिए अनुरोध भेजेगी।

इसे भी पढ़ेंः नवाज़ शरीफ ने फिर की बुरहान वानी की तारीफ, बताया ऊर्जावान और करिश्माई नेता

बता दें कि हाल ही में विश्व बैंक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) क्रिस्टालिना जॉर्जिविया ने सिंधु जल समझौते को लेकर भारत पाकिस्तान के बीच जारी विवाद को लेकर पाकिस्तान के प्रधनमंत्री नवाज शरीफ से मुलाकात की।

भारत चेनाब नदी पर दो पनबिजली परियोजनाओं का निर्माण कर रहा है। पाकिस्तान ने पनबिजली योजनाओं पर आपत्ति जाहिर करते हुए कहा है कि दोनों परियोजनाओं से चेनाब तथा नीलम नदी के प्रवाह पर असर पड़ेगा।

इसे भी पढ़ेंः पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को तलब कर सकता है सुप्रीम कोर्ट

प्रधानमंत्री कार्यालय के जारी किए एक बयान के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उम्मीद जताई है कि विश्व बैंक कोर्ट ऑफ ऑर्बिट्रेशन के जरिये विवाद का निपटारा करेगा।

Source : News Nation Bureau

Paksitani cinemas Nawaz Sharif
Advertisment