Advertisment

NATO महासचिव: रूस के साथ हथियारों की नई दौड़ नहीं चाहता

अमेरिका और रूस ने हथियारों की दौड़ पर नियंत्रण लगाने के लिए तीन दशक पहले INF मिसाइल समझौते पर हस्ताक्षर किए गए थे

author-image
Dhirendra Kumar
एडिट
New Update
NATO महासचिव: रूस के साथ हथियारों की नई दौड़ नहीं चाहता

फाइल फोटो

Advertisment

नाटो (NATO) महासचिव जेन्स स्टोल्टनबर्ग ने कहा है कि सैन्य गठबंधन रूस के साथ हथियारों की नई दौड़ नहीं चाहता है. उन्होंने साथ ही रूस से ऐतिहासिक हथियार नियंत्रण संधि के अनुपालन का आग्रह भी किया है. समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक गठबंधन की 70वीं वर्षगांठ के जश्न के मौके पर वॉशिंगटन में अपने प्रवास के दौरान अमेरिकी कांग्रेस की संयुक्त बैठक को बुधवार को अपने संबोधन में स्टोल्टनबर्ग ने कहा कि हम हथियारों की नई दौड़ नहीं चाहते और न ही हम नया शीत युद्ध चाहते हैं.

नाटो महासचिव ने अपने भाषण में रूस के बारे में काफी बात की. इस दौरान उन्होंने रूस से इंटरमीडिएट रेंज न्यूक्लियर फोर्सेज (INF) संधि के अनुपालन का आग्रह किया. अमेरिका और रूस ने हथियारों की दौड़ पर नियंत्रण लगाने के लिए तीन दशक पहले INF मिसाइल समझौते पर हस्ताक्षर किए गए थे. स्टोल्टनबर्ग ने कहा कि मैं रूस से INF संधि के अनुपालन की लगातार अपील करता रहा हूं. उन्होंने कहा कि नाटो का यूरोप में जमीन आधारित मिसाइलें तैनात करने का कोई इरादा नहीं है.

Source : IANS

NATO russia Arms INF
Advertisment
Advertisment
Advertisment