नेशनल ज्योग्राफिक की कवर गर्ल शरबत गुला पाकिस्तान में गिरफ्तार

महज 12 साल की उम्र में अपनी हरी आंखों, जिनमें गुस्सा साफ दिख रहा था, से शरबत गुला ने पुरी दुनिया का ध्यान अपनी ओर खींच लिया था।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
नेशनल ज्योग्राफिक की कवर गर्ल शरबत गुला पाकिस्तान में गिरफ्तार

Image Source: CNN

महज 12 साल की उम्र में अपनी हरी आंखों से शरबत गुला ने पुरी दुनिया का ध्यान अपनी ओर खींच लिया था। उनकी आंखों में गुस्सा साफ दिख रहा था मशहुर फोटोग्राफर स्टीव मैक्करी ने अपने कैमरे से यह तस्वीर उतारी थी। वहीं शरवत गुला बुधवार को फर्जी दस्तावेजों के साथ पाकिस्तान में गिरफ्तार कर ली गई हैं। 

Advertisment

पाकिस्तानी अधिकारियों का मानना है कि शरबत को 14 साल की सजा हो सकती है।

राष्ट्रीय डाटाबेस पंजीकरण प्राधिकरण (NADRA) के अधिकारी शाहिद इलियास ने कहा 'एफआईए ने शरबत गुला, जो कि एक अफगान महिला है, उनको फर्जी दस्तावेज फर्जी आईडी कार्ड रखने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है।

1979 में युद्ध के दौरान लाखो अफगानियों ने पाकिस्तान में शरण लिया था। शरबत की असली तस्वीर 1984 में एक रिफ्यूजी कैंप में खिंची गई थी। गौरतलब है कि अफगानिस्तान युद्ध के दौरान नेशनल ज्योग्राफिक पत्रिका के कवर पेज पर भोली-भाली सूरत वाली शरबत गुला की तस्वीर छपी थी। नेशनल जियोग्राफिक के जून 1985 के अंक में छपे इस तस्वीर के बाद शरबत अफगानिस्तान युद्ध की पोस्टर गर्ल बन गई थीं।

Source : Neews State bureau

National Geographic pakistan Sharbat Gula afganistan
      
Advertisment