यह भारत के बढ़ते कद का परिणाम है कि कश्मीर के मसले पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को न सिर्फ मध्यस्थता के अपने स्टैंड से हटना पड़ा है, बल्कि जी-7 समूह की बैठक में भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ट्रंप के बीच परस्पर समझ और दोस्ताने का एक नया नजारा देखने को मिला. मौका था जी-7 सम्मेलन के दौरान डोनाल्ड ट्रंप और नरेंद्र मोदी की अलग से मुलाकात और ब्रीफिंग का. इसमें ट्रंप और मोदी यूनिवर्सिटी के किसी स्टूडेंट्स की तरह किए गए 'जोक' पर हाथ मिलाते और चुहल करते दिखे. जाहिर है यह 'दोस्ताना' देखकर पाकिस्तान के हुक्मरान जन-भुन कर खाक हो गए होंगे.
यह भी पढ़ेंः पाकिस्तान को हाई वोल्टेज झटका, पीएम मोदी ने ट्रंप के मुंह पर कहा-कश्मीर हमारा द्विपक्षीय मुद्दा
मोदी की कूटनीति ने बंद किया ट्रंप का मुंह
जी-7 सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति के बीच कश्मीर मसले पर बातचीत को लेकर कयास लगाए जा रहे थे. यह अलग बात है कि पीएम मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के मुंह पर बेबाकी लेकिन संयत शब्दों में स्पष्ट कर दिया कि पाकिस्तान और भारत के बीच कई मुद्दे दि्वपक्षीय हैं, जिसमें किसी भी तीसरे देश को दखल देने का कष्ट भारत नहीं देना चाहता. इसके बाद ट्रंप ने भी मोदी की इस बात पर सहमति जता अपनी मध्यस्थता की पेशकश को पूर्णविराम देने में ही भलाई समझी.
यह भी पढ़ेंः उधर पीएम नरेंद्र मोदी और डोनाल्ड ट्रंप गुफ्तगू करेंगे, इधर इमरान खान पाकिस्तान को संबोधित करेंगे
बेतकल्लुफ संबंध हैं मोदी-ट्रंप के
इस दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप औऱ भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की परस्पर समझ और बेतकल्लुफी का नजारा भी देखने में आया. इससे पता चलता है कि दोनों के बीच संबंध सिर्फ दो राष्ट्राध्यक्षों या कूटनीतिक नहीं है, बल्कि इसके कहीं आगे और निजी भी हैं. प्रेस ब्रीफ्रिंग के दौरान ट्रंप ने अचानक ही कहा, 'पीएम मोदी वास्तव में अच्छी अंग्रेजी बोल लेते हैं, लेकिन वह फिलहाल मुझसे बात करने को इच्छुक नहीं हैं'.
यह भी पढ़ेंः ED केस में पी चिदंबरम की गिरफ्तारी की मियाद कल तक बढ़ी, सुप्रीम कोर्ट में आज की सुनवाई पूरी
गर्मजोशी से हाथ मिला ठहाका लगाए
इसके बाद दोनों ही ठहाका मार कर हंसने लगे और उन्होंने अपने 'दोस्ताने' पर मुहर लगाते हुए गर्मजोशी से हाथ मिलाया और ठहाका लगाए. इसके बाद ट्रंप एक कदम और आगे बढ़ गए. उन्होंने चुहल के अंदाज में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथ पर थपकी भी दी. यह दृश्य देखकर उपस्थित मीडिया भी अपनी हंसी रोक नहीं सके. हालांकि इतना तय है कि आज शाम छह बजे कश्मीर पर राष्ट्र को संबोधित करने जा रहे पाकिस्तान के वजीर-एआजम और अन्य हुक्मरान यह देखकर जन-भुन कर खाक हो गए होंगे.
HIGHLIGHTS
- बियारित्ज-फ्रांस में मोदी-ट्रंप के बेतकल्लुफ संबंधों की मिली झलक
- गर्मजोशी से हाथ मिला किसी जोक की तर्ज पर ठहाका लगाते दिखे.
- राष्ट्र को संबोधित करने जा रहे इमरान खान यह देखकर हो जाएंगे खाक.